पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नवरातिलोवा को हुआ कैंसर
सेंट पीटर्सबर्ग। दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) ने सोमवार को खुलासा किया है कि वह गले और स्तन के कैंसर से पीड़ित हैं। एकल और युगल में कुल 59 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकीं मार्टिना नवरातिलोवा को खेल के दिग्गजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए डब्ल्यूटीए को दिए गए एक बयान में कहा, ''यह दोहरी मार गंभीर है लेकिन फिर भी इसे ठीक किया जा सकता है। मैं एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद कर रही हूं। यह कुछ समय के लिए मुझे परेशानी देने वाला है, लेकिन मैं अपनी पूरी हिम्मत के साथ लडूंगी।"
चेक गणराज्य में जन्मी मार्टिना नवरातिलोवा 1981 में अमेरिकी नागरिक बन गई थीं। वह 2010 में भी स्तन कैंसर को मात दे चुकी हैं। मार्टिना नवरातिलोवा ने बताया कि कैंसर पहले चरण में है और उनका इलाज अगले हफ्ते होगा। उन्हें कैंसर के बारे में पहली बार नवंबर की शुरुआत में डब्ल्यूटीए फाइनल के दौरान पता चला जब उनकी गर्दन की सूजन काफी समय तक ठीक नहीं हुई। जांच के बाद मार्टिना नवरातिलोवा को गले के कैंसर के बारे में पता चला, और कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें स्तन कैंसर की जानकारी भी दी।
मार्टिना नवरातिलोवा टेनिस चैनल के लिए आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में काम नहीं करेंगी, लेकिन निकट भविष्य में जूम वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था करने पर विचार कर रही हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।