एएसओएस की चार खिलाड़ी बंगाल की फुटबाल टीम में चयनित
एएसओएस की चार खिलाड़ी बंगाल की फुटबाल टीम में चयनितSocial Media

एएसओएस के चार खिलाड़ी बंगाल की फुटबाल टीम में चयनित

आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (एएसओएस) रेनबो के चार फुटबॉल खिलाड़ियों ने 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये बंगाल की महिला फुटबॉल टीम में अपनी जगह बना ली है।

कोलकाता। आदित्य स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स (एएसओएस) रेनबो के चार फुटबॉल खिलाड़ियों ने 2023 खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये बंगाल की महिला फुटबॉल टीम में अपनी जगह बना ली है। भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) चयन समिति ने पिछले महीने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ग्राउंड कोलकाता में ट्रायल सत्र के दौरान खिलाड़ियों की क्षमता को जांचा परखा था, जिसमें प्रीति सरकार को बंगाल टीम के गोलकीपर के रूप में चुना गया है, जबकि स्वात कुंडू ने मिड हाफ के रूप में क्वालीफाई किया। इसके अलावा वंदना रॉय और मोलिका टुडू को स्टॉपर के रूप में चुना गया है।

वर्ष 2017 में खेलाे इंडिया की स्थापना के बाद से भारत को खेलों में महाशक्ति बनाने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर खेल, टीम भावना, रणनीतिक और विश्लेषणात्मक सोच, नेतृत्व कौशल, लक्ष्य निर्धारण, और खेल कौशल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पांचवां खेलो इंडिया यूथ गेम्स इस बार मध्य प्रदेश के आठ शहरों में होगा, जहां विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। राज्य में 27 प्रतियोगिताओं में 8,500 एथलीटों अपना भाग्य अजामायेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार पहली बार वाटर स्पोर्टस को शामिल किया गया है और कैनो स्लैलम, कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे गेम्स को शामिल कर इसको विशेष और अद्वितीय बनाया जा रहा है।

आदित्य ग्रुप के चेयरमैन अनिर्बन आदित्य ने इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हम अपने चयनित खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हैं और उन्हें टूर्नामेंट के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। यह चयन हमारी अकादमी के तकनीकी निदेशक जयब्रत घोष की देखरेख में फुटबॉलरों की कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। हमारे खिलाड़ियों ने हमें गौरवान्वित किया है। हम आशा करते हैं कि वे अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। हम जानते हैं कि अब प्रतिस्पर्धा कठिन है, लेकिन एथलीटों को यह ध्यान रखना चाहिए कि 'जब डगर कठिन हो जाता है, तो मंजिल को कठिनाई के बावजूद हासिल किया जाता है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com