इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों के शतक, बैकफुट पर पाकिस्तान
इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों के शतक, बैकफुट पर पाकिस्तानSocial Media

इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों के शतक, बैकफुट पर पाकिस्तान

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिये।

रावलपिंडी। इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रूक (101 नाबाद) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिये। इंग्लैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जो रूट (23) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो शतक नहीं जड़ सके।

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के लिये कोई समस्या नहीं खड़ी कर सके। क्रॉली और डकेट की सलामी जोड़ी ने छह से ज्यादा की रनगति से 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की। क्रॉली नेे 111 गेंदों पर 21 चौकों के साथ 122 रन बनाये, जबकि डकेट ने 110 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को दो रन के अंतराल में आउट करने के बाद रूट को भी छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले की बाबर आजम के गेंदबाज मैच पर शिकंजा कस पाते, पोप-ब्रूक की जोड़ी ने 'बैजबॉल' की आक्रामक रणनीति के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। ब्रूक ने 68वें ओवर में सऊद शकील को छह चौके जड़कर 24 रन जोड़े। पोप 104 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद क्रीज पर आये कप्तान बेन स्टोक्स ने मोहम्मद अली के एक ओवर में 18 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 34 रन बनाकर जबकि ब्रूक 101 रन बनाकर विकेट पर मौजूद है।

इंग्लैंड ने तोड़ा टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड :

इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ स्टंप्स तक 506 रन बनाकर टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 75 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाये। इससे पूर्व, टेस्ट मैच के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास था, जिसने सन् 1910 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सिडनी में 494 रन जोड़े थे। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट के शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक और ओली पोप ने भी सैकड़ा जमाया। यह पहली बार है कि टेस्ट मैच के पहले दिन चार शतक बनाये गये। इसी बीच, ब्रूक ने पदार्पण कर रहे सऊद शकील के एक ओवर में छह चौके जड़े और टेस्ट मैच ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गये। इससे पहले संदीप पाटिल, क्रिस गेल, रामनरेश सरवन और सनथ जयसूर्या यह कारनामा कर चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com