भारत सहित चार पूर्ण क्रिकेट राष्ट्र करेंगे आयरलैंड का दौरा
भारत सहित चार पूर्ण क्रिकेट राष्ट्र करेंगे आयरलैंड का दौराSocial Media

भारत सहित चार पूर्ण क्रिकेट राष्ट्र करेंगे आयरलैंड का दौरा

आयरलैंड इस साल चार पूर्ण क्रिकेट राष्ट्रों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आयरलैंड का यह अब तक का सबसे बड़ा घरेलू समर सत्र होगा।

डबलिन। आयरलैंड इस साल चार पूर्ण क्रिकेट राष्ट्रों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। आयरलैंड का यह अब तक का सबसे बड़ा घरेलू समर सत्र होगा, जिसमें चारों देशों के साथ 15 सफेद गेंद मैच खेलेगा। आयरलैंड हालांकि इस साल मूल शेड्यूल के अनुसार बंगलादेश की मेजबानी नहीं करेगा और श्रृंखला को अगले साल स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने एक बयान में कहा, '' हम 2018 के बाद पहली बार भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और नंबर एक रैंकिंग वाली वनडे टीम न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए खुश हैं, जो आखिरी बार यहां 2017 में आई थी। यह इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम टी-20 विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ भी दो टी-20 श्रृंखलाएं हैं। दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला की मेजबानी के लिए सहमत होने के लिए हम ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट क्लब को धन्यवाद देते हैं।"

ड्यूट्रोम ने कहा, '' हमने अप्रैल में जिम्बाब्वे के इस साल के नियोजित दौरे और 2023 में बंगलादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला दोनों को स्थगित करने का फैसला किया है। शेड्यूल में बदलाव के बावजूद हम अभी भी इस साल दुनिया की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ पुरुषों की रिकॉर्ड सफेद गेंद श्रृंखलाओं की मेजबानी कर रहे हैं। हमारी महिला टीम के शेड्यूल की घोषणा के साथ रोमांच और बढ़ने की उम्मीद है।"

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड 26 जून को मलाहाइड में भारत के खिलाफ टी-20 मुकाबले के साथ घरेलू समर सत्र शुरू करेगा। दोनों टीमें 28 जून को दूसरा और आखिरी टी-20 मैच खेलेंगी। आयरलैंड इसके बाद तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। 10 जुलाई को मलाहाइड में पहले वनडे के साथ यह दौरा शुरू होगा। 12 और 15 जुलाई को यहीं पर दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा, जबकि 18 जुलाई को स्टोरमॉन्ट में टी-20 सीरीज शुरू होगी, जिसका दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 20 और 22 जुलाई को होगा। वनडे श्रृंखला आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी।

आयरलैंड फिर दो टी-20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, हालांकि वे इन मैचों की मेजबानी ब्रिस्टल में करेगा। तीन और पांच अगस्त को ये मैच खेले जाएंगे। इन दो मैचों के अलावा आयरलैंड के घरेलू समर सत्र के अन्य मैच आयरलैंड में ही खेले जाएंगे। अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए फिलहाल तारीखों और स्थानों की घोषणा नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com