गावसकर बोले, जडेजा से पहले वेंकटराघवन हैं असली सर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने दिग्गज ऑफ स्पिनर एस वेंकटराघवन को उनके जन्मदिन के मौके पर असली सर कहा है।
Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर)
Sunil Gavaskar (सुनील गावस्कर)Social Media

राज एक्सप्रेस। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने दिग्गज ऑफ स्पिनर एस वेंकटराघवन को उनके जन्मदिन के मौके पर असली सर कहा है। मंगलवार को राघवन अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में गावकर ने राघवन से जुड़ी अपनी यादें शेयर कीं।

गावसकर ने कहा यह जानकर बहुत खुशी हुई कि वेंकट 75 साल के हो रहे हैं। सर वेंकट जी वह असली सर हैं, वह सर जडेजा से पहले है उनको जन्मदिन की बधाई देता हूं।

गावसकर ने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। वह दौरा उनके लिए शानदार रहा था। गावसकर ने उस दौरे को याद करते हुए कहा 1971 के दौरे पर पहले टेस्ट की शुरुआत से पहले मैं और वेंकट एक स्थानीय टीम मैनेजर के घर डिनर पर गए। वहां हमें एक भविष्यवक्ता मिला। हम दोनों को देखकर उसने भविष्यवाणी की कि यह दौरा हमारे लिए शानदार रहेगा।।

उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला दौरा था और मुझे मालूम भी नहीं था कि मैं एक भी टेस्ट खेलूंगा या नहीं। ऐसे में मुझे उसकी बात पर ज्यादा यकीन नहीं था। वेंकट ने उस दौरे पर 29 विकेट लिए जो किसी भी भारतीय गेंदबाज से ज्यादा थे। वहीं गावसकर ने पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में चार मैच खेले थे और 774 रन बनाए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com