जायंट्स ने वॉरियर्स को दिया 170 रन का लक्ष्य
जायंट्स ने वॉरियर्स को दिया 170 रन का लक्ष्यSocial Media

जायंट्स ने वॉरियर्स को दिया 170 रन का लक्ष्य

गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा।

मुंबई। गुजरात जायंट्स ने हरलीन देओल की 46 रन की पारी की बदौलत विमेंस प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वॉरियर्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा। अपना पहला लीग मैच खेल रहे वॉरियर्स ने कभी भी गुजरात के बल्लेबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया। हरलीन ने गुजरात के लिये 32 गेंद पर सात चौकों के साथ सर्वाधिक 46 रन बनाये। इसके अलावा एशले गार्डनर ने 25, सबभिनेनी मेघना ने 24 और दयालन हेमलता ने 21 रन का योगदान दिया।

गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पिछले मैच के अनर्थ को भुलाकर तेज शुरुआत की, हालांकि वॉरियर्स को पहली सफलता के लिये ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उपकप्तान दीप्ति शर्मा ने चौथे ओवर में सोफिया डंकली (11 गेंद, दो चौके, 13 रन) को आउट किया। अच्छी लय में दिख रही मेघना (15 गेंद, पांच चौके, 24 रन) भी अगले ओवर में पवेलियन लौट गयीं। दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गिरने के बाद गुजरात की पारी धीमी पड़ गयी। ऐनाबेल सदरलैंड और सुषमा वर्मा भी बड़ा योगदान नहीं दे सकीं, लेकिन हरलीन ने पिच पर अपने पांव जमाये रखे। उन्हें 11वें ओवर में एशले गार्डनर का साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 29 गेंद पर 44 रन की साझेदारी बुनी। गार्डनर ने 19 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये जबकि दीप्ति ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाते हुए उन्हें आउट किया।

गार्डनर का विकेट गिरने के बाद हरलीन ने हाथ खोले और 17वें ओवर में देविका वैद्या को चार चौके जड़ दिये। इससे पहले कि हरलीन गुजरात को मजबूत स्कोर तक पहुंचातीं, अंजली सरवानी ने उन्हें अर्द्धशतक से चार रन की दूरी पर पवेलियन लौटा दिया। अंततः, दयालन हेमलता ने 13 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की बदौलत 21 रन बनाकर गुजरात को 169/6 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com