मुझे खुशी है कि लोग अब मेरे बारे में बात कर रहे हैं : रहाणे

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का कहना है कि उन्हें खुशी है कि लोग अब उनके बारे में बात कर रहे हैं।
मुझे खुशी है कि लोग अब मेरे बारे में बात कर रहे हैं : रहाणे
मुझे खुशी है कि लोग अब मेरे बारे में बात कर रहे हैं : रहाणेSocial Media

लीड्स। लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले भारतीय उपकप्तान अजिंक्या रहाणे का कहना है कि उन्हें खुशी है कि लोग अब उनके बारे में बात कर रहे हैं। रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले सोमवार को कहा, मुझे खुशी है कि लोग अब मेरे बारे में बात कर रहे हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं। इसलिए मैं इस बारे में चिंतित नहीं हूं। यह सब कुछ टीम के प्रति योगदान को लेकर है।

भारत ने दूसरी पारी में अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज जल्दी गंवा दिए थे और ऐसे समय में रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाला था। रहाणे ने कहा, यह बस विकेट पर जमे रहने की बात थी। हम दोनों के बीच बातचीत छोटे लक्ष्यों को लेकर थी और उसके बाद से पारी आगे बढ़ाने को लेकर। हमने एक दूसरे का समर्थन किया। मुझे लगता है कि यह बातचीत एक हद तक सही भी थी। हम बस एक अच्छी साझेदारी बनाना चाहते थे हमें मालूम था कि 170-180 रन इस विकेट पर एक अच्छा स्कोर होगा।

पुजारा की बल्लेबाजी के लिए रहाणे ने कहा, उनकी वह पारी धीमी थी लेकिन हमारे लिए महत्वपूर्ण थी। उन्होंने 200 से ज्यादा गेंदें खेलकर मात्र 46 रन बनाये थे लेकिन मुझे लगता है कि उनकी वो 200 गेंदें हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थीं। उपकप्तान ने साथ ही कहा, मैं और पुजारा लम्बे समय से खेल रहे हैं। हम जानते हैं कि दबाव को कैसे झेलना है। हम केवल टीम के लिए योगदान देना चाहते थे और हमने यही किया।

दोनों ने 100 रन जोड़ने के लिए 297 गेंदें खेलीं। जब दोनों आउट हुए तब भारत 129 रन से आगे था और यह स्कोर इंग्लैंड के दूसरी पारी में बनाये 120 रनों से नौ रन ज्यादा था । लेकिन इस साझेदारी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के पैरों में थकान ला दी थी जिसका फायदा उठाकर भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भारत की बढ़त को इंग्लैंड की पहुंच से बाहर कर दिया था।

रहाणे ने अपनी टीम के निचले क्रम की सराहना करते हुए कहा, उन्हें पूरा श्रेय जाता है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद रोजाना वे नेट्स में 10-12 मिनट बल्लेबाजी करते थे। अपनी गेंदबाजी समाप्त करने के बाद वे कुछ समय बल्लेबाजी में गुजारना चाहते थे। विपक्षी टीम पर उनकी बल्लेबाजी का काफी असर पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com