Gold Medalist Javelin Thrower नीरज चोपड़ा को XUV-700 संग इनको मिलेंगे इतने करोड़

जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक इतिहास में भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐसा इंडियन एथलेटिक्स हिस्ट्री में पहली बार हुआ
Tokyo Olympics 2020 के पदक विजेता खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात। सांकेतिक तस्वीर -
Tokyo Olympics 2020 के पदक विजेता खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात। सांकेतिक तस्वीर - Social Media –

हाइलाइट्स –

  • गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर का जलवा

  • लग्जरी वाहन समेत मुफ्त यात्रा उड़ानों की सौगात

  • सिल्वर, ब्रॉन्ज विजेताओं को भी मिलेगा तगड़ा इनाम

  • Javelin Thrower NeerajChopra पर इनामों की बारिश

राज एक्सप्रेस (RAj Express)। भारत के गोल्डन बॉय पर इनामों की बारिश हो रही है। 23 वर्षीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक इतिहास में भारत का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐसा इंडियन एथलेटिक्स हिस्ट्री में पहली बार हुआ।

टोक्यो ओलिंपिक 2020 की भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) (tokyo olympics 2020 javelin throw) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर इनामों की बरसात हो रही है। राज्य सरकारों, आईपीएल फ्रैंचाइजी के साथ ही बिजनेस टायूकून्स ने भी उन्हें गिफ्ट देने की घोषणा की है।

पाकिस्तान से मिली बधाई -

टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympics) की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को देश -विदेश से बधाइयों का तांता लगा है। पाकिस्तान के चूकने के बावजूद पाकिस्तान के पत्रकारों और खेल हस्तियों ने भारत के गोल्ड मेडल विनर नीरज की सफलता पर बधाई दी है।

फीचर राइटर, फोटोग्राफर शिराज हसन (@ShirazHassan) ने ट्वीट किया है; नीरज चोपड़ा एक बेहतरीन एथलीट हैं। गोल्ड के लिए बधाई। वह वास्तव में इसके हकदार थे। बस शानदार। अब हमने जाना अरशद नदीम आपको अपना हीरो क्यों कहते हैं!

अधिक पढ़ने शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

Tokyo Olympics 2020 के पदक विजेता खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात। सांकेतिक तस्वीर -
Tokyo Olympics: जापान ने ईको फ्रैंडली ओलंपिक के लिए की हैं ऐसी तैयारियां

राज्य सरकारों की घोषणा -

गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को हरियाणा राज्य सरकार ने बड़ा इनाम देने की बात कही है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्टार एथलीट जेवलिन थ्रोअर को राज्य सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपयों के साथ प्रथम श्रेणी की नौकरी देने की घोषणा की है।

इसी तरह पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी नीरज को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर चुके हैं। मणिपुर सरकार ने स्टार जैवलिन थ्रोअर को 1 करोड़ रुपया देने की बात कही है।

आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी न्यू इंडियन स्टार को इतनी ही राशि देने का ऐलान किया है। भाले से लंबी दूरी का लक्ष्य भेदने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को इंडिगो ने पूरे एक साल मुफ्त हवाई यात्रा लाभ देने की घोषणा की है।

अधिक पढ़ने शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –

Tokyo Olympics 2020 के पदक विजेता खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात। सांकेतिक तस्वीर -
ओलंपिक प्रतिभागियों को चार साल निशुल्क जांच की सुविधा देगा Healthians

BCCI करेगा सम्मानित -

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को एक करोड़, मीराबाई चानू, रवि दहिया को 50 लाख जबकि बजरंग पुनिया को 25 लाख रुपये देने की घोषणा हुई है।

महिंद्रा की XUV-700 -

ट्विटर पर अति सक्रिय महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को महिंद्रा XUV-700 देने की घोषणा की है। दरअसल आनंद महिंद्रा ने यह ऐलान एक ट्विटर यूज़र की उस सलाह के बाद दिया जिसमें ट्विटर यूज़र रितेश जैन ने 'गोल्ड मैडलिस्ट बॉय' नीरज चोपड़ा को खास तोहफा देने की बात लिखी थी। आपको बता दें महिंद्रा की XUV-700 15 अगस्त तक मार्केट में लॉन्च हो सकती है। आप भी पढ़िये क्या लिखा था यूजर ने और उस पर आनंद महिंद्रा का क्या रिएक्शन रहा। -

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर यूज़र रितेश जैन के ट्वीट के जवाब में लिखा कि; ''हां सचमुच, हमारे गोल्डन एथलीट को एक XUV700 गिफ्ट में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा।''

उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर को टैग करते हुए लिखा है; कृपया उनके (नीरज) लिए एक XUV700 तैयार रखें। इसके पहले आनंद महिंद्रा से पीवी सिंधु को एक थार मॉडल उपहार में देने की डिमांड ट्विटरातियों ने की थी।

जिसकी बाद में पुष्टि करते हुए महिंद्रा ने लिखा था "उनके गैरेज में पहले से ही एक है।" आपको बता दें पीवी सिंधु इस मॉडल का गिफ्ट रियो ओलिंपिक 2016 में ब्रांज मेडल जीतने के बाद महिंद्रा ने दिया था।

ऑनलाइन ट्यूटर देगा 2 करोड़ का गिफ्ट -

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ट्यूशन देने वाले एक समूह ने भी नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। ये स्टार्टअप टोक्यो ओलंपिक 2020 के अन्य भारतीय मेडल विजेताओं को भी एक-एक करोड़ रुपए देगा।

इसी तरह 'स्टार एयर' एयरलाइन ने टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वालों को लाइफ टाइम फ्री ट्रेवल पैकेज की घोषणा की है।

भारत के खाते में 7 मेडल

नीरज चोपड़ा (गोल्ड) के अलावा रवि कुमार दहिया (रजत), मीराबाई चानू (रजत), बजरंग पुनिया (कांस्य), पीवी सिंधु (कांस्य), लवलीना बोरगोहेन (कांस्य), पुरुष हॉकी टीम (कांस्य) ने भी भारत को सफलता दिलाई। इनको अब स्टार एयर में आजीवन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com