गोल्डन बॉय नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी जीता गोल्ड, बनाए ये चार बड़े रिकॉर्ड
हाइलाइट्स :
भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा।
फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर भाला फेंका।
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं।
राज एक्सप्रेस। रविवार को भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के गोल्डन बॉय नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी तिरंगा लहरा दिया है। नीरज ने बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर भाला फेंक कर यह कारनामा किया। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। अपनी इस जीत के साथ ही नीरज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
ओलंपिक की तरह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत साल 1983 में हुई थी। तब से आज तक कोई भी भारतीय इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल नहीं जीता पाया था।
दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो मेडल जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं। चैंपियनशिप के पिछले सीजन में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का यह तीसरा मेडल है। नीरज के अलावा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाल अंजू बॉबी जॉर्ज इकलौती भारतीय हैं। उन्होंने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
अभिनव बिंद्रा की बराबरी
एक ही समय में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज चोपड़ा ने अभिनव बिंद्रा की बराबरी कर ली है। अभिनव बिंद्रा ने भी विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
दुनिया के तीसरे जैवलिन थ्रोअर
ओलंपिक और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा दुनिया के तीसरे जैवलिन थ्रोअर बन गए है। उनसे पहले गणराज्य के जान जेलेज्नी और नार्वे के आंद्रियास यह कारनामा कर चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।