मोटेरा स्टेडियम पर भव्य स्वागत, ट्रम्प ने लिया सचिन-कोहली का नाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर हैं, उन्होंने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम पर संबोधन में सचिन-कोहली का नाम लिया।
मोटेरा स्टेडियम पर भव्य स्वागत, ट्रम्प ने लिया सचिन-कोहली का नाम
मोटेरा स्टेडियम पर भव्य स्वागत, ट्रम्प ने लिया सचिन-कोहली का नामSocial Media

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) भारत दौरे पर हैं। आज उन्होंने अहमदाबाद स्थित मोटेरा स्टेडियम पर अपना संबोधन दिया। जहां उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की जमकर तारीफ के पुल बांधे। मोटेरा स्टेडियम पर जनसैलाब देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, वह इस तरह के स्वागत से काफी खुश हैं। उन्होंने मोटेरा स्टेडियम में क्रिकेट से जुड़े दो महान दिग्गजों का नाम लिया, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है। पूरा मोटेरा स्टेडियम अपनी क्षमता से भी ज्यादा भरा नजर आया। जहां 1 लाख10 हजार की क्षमता वाला मोटेरा स्टेडियम आज करीब 1 लाख 25 हजार लोगों से भरा हुआ था।

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि

आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया। आज से हम भारत के लिए सबसे अहम और बड़े दोस्त बन चुके हैं।

क्रिकेट के महान दिग्गज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के मौजूदा नंबर वन बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली का नाम लेते हुए ट्रम्प ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी भारत ने दुनिया को दिए। सचिन और विराट कोहली का नाम सुनते ही वहां बैठे हर एक शख्स ने तालियां बजाई और ट्रम्प का अभिवादन किया।

दुनिया में सबसे बड़ा बन गया है मोटेरा स्टेडियम

अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम चर्चा में है, क्योंकि यह स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है। यहां की बैठक क्षमता 110000 लोगों की है। इस स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी ने क्रिकेट की दुनिया में भी हलचल मचा दी है।

भारत-अमेरिका दोस्ती के साथ-सथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे

भारत और अमेरिका दोस्ती के लिए ही नहीं बल्कि बिजनेस के क्षेत्र में भी कदम आगे बढ़ा रहा है। मैंने और मेरी पत्नी ने आज महात्मा गांधी आश्रम का भी दौरा किया। जहां पर गांधी ने नमक आंदोलन की शुरुआत की थी। आज हम ताजमहल भी जाकर वहां का भी दीदार करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co