भुवनेश्वर में नीदरलैंड टीम का भव्य स्वागत
भुवनेश्वर। पुरुष हॉकी विश्व कप की तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओडिशा पुरुष विश्व कप 2023 के लिये बुधवार को ओडिशा पहुंची, जहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। नीदरलैंड 10 जनवरी को राउरकेला जाने से पहले भुवनेश्वर में अपनी अंतिम तैयारियां पूरी करेगी। राउरकेला में थिएरी ब्रिंकमैन की टीम का 14 जनवरी को मलेशिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। साल 1973, 1990 और 1998 में विश्व कप जीतने के अलावा पिछले दो संस्करणों में फाइनल तक पहुंचने वाली नीदरलैंड खेल के इतिहास में सबसे सुसज्जित टीमों में से एक है।
डच टीम के कोच जेरोइन डेलमी ने भारत आने के बाद कहा, “ मुझे लगता है कि हमें एक बार में एक मैच पर ध्यान देने की आवश्यकता है और फिर हम देखेंगे कि हम टूर्नामेंट में कहां रहते हैं। हमारा पहला लक्ष्य क्वार्टर-फ़ाइनल में पहुंचना है और फिर सेमीफाइनल में पहुंचना। हम उसके बाद देखेंगे कि फाइनल में चीजें कैसी चलती हैं। निश्चित रूप से, अगर हम फाइनल में पहुंचते हैं तो हम तस्वीर बदलने और टूर्नामेंट जीतने की उम्मीद करेंगे। हालांकि इस बार हमारे पास एक पूरी तरह से अलग टीम है और आप पिछले संस्करण की टीम से मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना नहीं कर सकते हैं।”
पूल सी में नीदरलैंड्स को चिली, मलेशिया और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मलेशिया के खिलाफ अपने मैच के बाद नीदरलैंड 16 जनवरी को राउरकेला में न्यूजीलैंड का सामना करेगा, जबकि 19 जनवरी को भुवनेश्वर में चिली के खिलाफ अपने ग्रुप स्टेज अभियान का समापन करेगा। नीदरलैंड टीम के सभी ग्रुप-स्टेज मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होंगे। डेलमी ने टूर्नामेंट में अपनी सबसी बड़ी चुनौती से पर्दा उठाते हुए कहा, “सबसे बड़ी चुनौती टीम की अनुभवहीनता और शायद वे आश्चर्यजनक मोड़ होंगे जिनका हम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में सामना कर सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम टूर्नामेंट में आने वाली चुनौतियों से कैसे पार पाते हैं। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।”
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड, भारत, अर्जेंटीना, जर्मनी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, फ्रांस, कोरिया, मलेशिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, जापान, चिली और वेल्स सहित 16 टीमें भाग ले रही हैं। कप्तान ब्रिंकमैन ने पिछले कुछ महीनों में प्रतियोगिता के लिये टीम की तैयारियों के बारे में कहा, “ विश्व कप की तैयारी में पिछले कुछ महीने हमारे लिये काफी अच्छे रहे हैं। टीम टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह से तैयार है। हम अभी भारत पहुंचे हैं और पहले मैच की तैयारी शुरू करने से पहले थोड़ा आराम करेंगे। यहां फिर से आना अद्भुत है और हम टूर्नामेंट में हॉकी प्रशंसकों के सामने खेलने के लिये उत्साहित हैं। ” कप्तान ने अपनी टीम के कुछ प्रभावशाली खिलाड़ियों के बारे में भी बात की। ब्रिंकमैन ने कहा, “ हमारी टीम में कई प्रमुख खिलाड़ी हैं जो टूर्नामेंट को रोशन कर सकते हैं। जोरिट क्रून, जोनास डी ग्यूस और गोलकीपर पिरमिन ब्लाक देखने लायक खिलाड़ी हैं और मैं इस दौरान प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिये खुद कुछ गोल करने की कोशिश करूंगा।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।