ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान क्रिकेट से अलग हुए
ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान क्रिकेट से अलग हुएSocial Media

ग्रांट ब्रैडबर्न पाकिस्तान क्रिकेट से अलग हुए

ग्रांट ब्रैडबर्न ने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसी के साथ उनका पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है।

हाइलाइट्स :

  • ग्रांट ब्रैडबर्न का पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त हुआ।

  • ग्रांट ब्रैडबर्न ने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

  • ग्रांट ब्रैडबर्न को पिछले वर्ष सकलैन मुश्ताक की स्थान पर पाकिस्तान की टीम का कोच बनाया गया था।

लाहौर। ग्रांट ब्रैडबर्न ने ग्लमॉर्गन के मुख्य कोच के तौर पर तीन साल अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसी के साथ उनका पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है। ब्रैडबर्न ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सुनहरे अध्याय को अंत करने का समय आ गया है। पांच वर्षों तक तीन भूमिकाओं को निभाने का अवसर मिला। इस दौरान जो कुछ भी हासिल हुआ, उस पर मुझे गर्व है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतने उम्दा खिलाड़ियों, कोच और सदस्यों के साथ काम करने का अवसर मिला।”

ग्लमॉर्गन का पिछला सत्र काफी निराशाजनक रहा। काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन दो में वह पांचवें स्थान पर रहे जबकि सफेद गेंद प्रतिस्पर्धा में वह नॉकआउट स्टेज तक भी नहीं पहुंच पाए। ब्रैडबर्न का सबसे पहला टास्क उनके नए कप्तान की नियुक्ति होगी।

ब्रैडबर्न को पिछले वर्ष सकलैन मुश्ताक की स्थान पर पाकिस्तान की टीम का कोच बनाया गया था। उन्होंने बतौर मुख्य कोच न्यूजीलैंड, श्रीलंका का टेस्ट दौरा किया था और वह एकदिवसीय विश्वकप में भी पाकिस्तानी टीम के साथ भारत आए थे।

एकदिवसीय विश्वकप में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने के बाद ही ब्रैडबर्न और आर्थर दोनों पर खतरा मंडराने लगा था। हालांकि ब्रैडबर्न और आर्थर दोनों को ही औपचारिक तौर पर पद से नहीं हटाया गया था लेकिन दोनों ने ही पाकिस्तानी दल के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com