बेहतर विकेट था, 171 का लक्ष्य प्राप्त करना मुमकिन : संजू सैमसन

संजू सैमसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ IPL मुकाबले में हार के बाद कहा कि, उन्हें लगता है कि यह एक बेहतर विकेट था और 171 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुमकिन था।
बेहतर विकेट था, 171 का लक्ष्य प्राप्त करना मुमकिन : संजू सैमसन
बेहतर विकेट था, 171 का लक्ष्य प्राप्त करना मुमकिन : संजू सैमसनSocial Media

शारजाह। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में हार के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि यह एक बेहतर विकेट था। नई गेंद थोड़ी नीचे रह रही थी, लेकिन विकेट बेहतर था।

सैमसन ने कहा, '' इस विकेट पर 171 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुमकिन है। मुझे लगता है कि हम अच्छी शुरुआत करना चाहते थे। हमें पावरप्ले में विस्फोटक अंदाज में खेलने की जरूरत थी। हमने जो भी योजना बनाई थी हम उस पर अमल करना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि अगर आप पूरे सीजन को देखें तो हम कई चुनौतियों से गुजरे हैं। हमने हालांकि जुनून दिखाया और मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने कुछ करीबी मैच जीते और कुछ आसान हारे। हमें इस टूर्नामेंट में ज्यादा मैच जीतने के लिए बेहतर स्तर का क्रिकेट खेलने की जरूरत थी। हर कोई सकारात्मक्ता के साथ आया। खिलाड़ी हमारे लिए मैच जीतने के लिए तैयार थे। कप्तान होने के नाते मैंने अपनी पारी को देखने का नजरिया बदल दिया है। मेरा नजरिया हमेशा मैच की स्थितियों के बारे में सोचने को लेकर था। मैं बहुत सारे रन बनाने के बावजूद और मैच जीतना चाहता था।"

टॉस हार कर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल चुनौती थी : मोर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां आईपीएल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत के बाद कहा कि टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल चुनौती थी। आईपीएल के दूसरे हाफ में वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल हमारे लिए स्टार खिलाड़ी रहे हैं। मोर्गन ने कहा, ''मुझे लगता है कि हम अवसरों का लाभ उठाने में प्रतिभाशाली हैं। अगर आप इस पिच पर बहुत जल्दी विस्फोटक तरीके से खेलना शुरू कर देते हैं तो आप दबाव से बाहर निकल सकते हैं। मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजों ने आक्रमक तरीके से खेलने पर काफी काम किया है। शाकिब के आने और प्रदर्शन करने से आंद्रे रसेल की कमी कम खल रही है, क्योंकि रसेल एक असल बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। हमें पता है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे, इसलिए हम दिन-ब-दिन उनका आकलन कर रहे हैं। हमने वह सब कुछ किया जो हमें करना था।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com