हैप्पी बर्थडे क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर, आज यह है दिग्गज का प्लान

क्रिकेट जगत की जब भी बात होती है इसमें सबसे बड़ा नाम अगर सामने आता है तो वह सचिन तेंदुलकर ही है....हैप्पी बर्थडे क्रिकेट गॉड...
Happy Birthday Sachin
Happy Birthday Sachin Social Media

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट जगत की जब भी बात होती है इसमें सबसे बड़ा नाम अगर सामने आता है तो वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही हैं। सचिन तेंदुलकर इस देश के ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ी साबित हुए। क्रिकेट में सब उन्हें क्रिकेट का भगवान कहते हैं और यह कहना लाजमी भी है क्योंकि उन्होंने 24-25 साल के अपने विशालकाय कैरियर में वह सब कुछ हासिल किया जो हासिल करना अब शायद किसी के बूते की बात नहीं है।

सचिन तेंदुलकर के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स पूरी दुनिया में आज भी हलचल मचाते हैं। 1989 से लेकर साल 2013 के अपने कैरियर में सचिन तेंदुलकर ने हमेशा अलग अंदाज में छाप छोड़ी है। सचिन तेंदुलकर के इस बड़े योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है, ऐसा सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।

आज इन सभी के सम्मान में नतमस्तक हैं सचिन तेंदुलकर

आज सचिन तेंदुलकर 47 वर्ष के हो रहे हैं और इस बीच कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने देश में हलचल मचा रखी है। आज सचिन तेंदुलकर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे, क्योंकि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में उन लोगों को सम्मान देना चाहते हैं जो देश के लिए लड़कर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। सचिन तेंदुलकर का मानना है कि इस महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका निभा रहे चिकित्सकों, नर्सों, चिकित्सा सहायकों, पुलिसकर्मियों, सैनिकों का आभार व्यक्त करने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है। सचिन तेंदुलकर इस महामारी से लड़ने के लिए अब तक 50 लाख का योगदान दे चुके हैं, साथ ही अब वह इन सभी लोगों के सम्मान में अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं।

खेल जगत और देश के सभी प्रशंसक दे रहे बधाई

सचिन तेंदुलकर को बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे उस इंसान को जिनके खेल के प्रति जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया, पाजी आपका साल शानदार रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थडे बॉसमैन, अपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह वह अमर है, गॉड ब्लैस चैम्प।

भारत के लिए क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट में काफी किस्से हैं, इन किस्सों में एक किस्सा यह भी है जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न अपनी शर्ट उतारकर उनके पास ऑटोग्राफ लेने पहुंच गए थे। सचिन तेंदुलकर ने वॉर्न की जमकर पिटाई की थी। 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर ने 1 शतक जड़ा था, शेन वार्न की गेंदों पर उनकी ऐसी पिटाई की थी कि वह ऑटोग्राफ लेने के लिए मजबूर हो गए थे।

शेन वॉर्न को सचिन तेंदुलकर की मार के बाद सचिन तेंदुलकर के सपने भी आने लगे थे।

कई बार तेंदुलकर को विरोधी टीम आउट करना चाहती थी क्योंकि वह जानते थे कि अगर तेंदुलकर आउट हो गए तो भारतीय टीम हर सकती है, केवल तेंदुलकर ही ऐसे थे जिन्हें आउट कर लेना मात्र से टीम अपने आप को जीता हुआ मान लेती थी।

क्रिकेट के मैदान से जब इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लिया तो सारा विश्व जगत रोया था। जब डेब्यू किया तब से शुरू हुए सचिन-सचिन के नारे उनके आखिरी वक्त तक गूंजते रहे। सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता आज भी वैसी की वैसी ही है, यह अमर रहे, ऐसी हम कामना करते हैं, देश के इस महान खिलाड़ी को सलाम। आज उनके जन्मदिन पर उनको ढेरों बधाई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com