HBD: जानें ब्रायन लारा के बारे में कुछ ऐसा जो आप नहीं जानते

दुनिया के महान बल्लेबाजों की जब भी बात होती है, सभी के जेहन में एक नाम अवश्य आता है, ब्रायन लारा, आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
HBD: जानें ब्रायन लारा के बारे में कुछ ऐसा जो आप नहीं जानते
HBD: जानें ब्रायन लारा के बारे में कुछ ऐसा जो आप नहीं जानतेSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया के महान बल्लेबाजों की जब भी बात होती है, सभी के जेहन में एक नाम अवश्य आता है और वह है ब्रायन लारा (Brian Lara) आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वनडे और टेस्ट दोनों में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले और अपने कैरियर में विशालकाय पारियां खेलने वाले, इस महान दिग्गज का आज जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर जाने उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें। अपने क्रिकेट कैरियर में 375, 400 नाबाद और 501 नाबाद रनों की विशालकाय पारियां खेलने के नाम से मशहूर हैं, ब्रायन लारा। यही विशालकाय पारियां साबित करती हैं कि उनसे बढ़कर क्रिकेट जगत में कोई नहीं है।

इन बड़ी पारियों को नहीं मानते हैं खास ब्रायन लारा

अपने क्रिकेट कैरियर में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने वाले ब्रायन लारा (Brian Lara) इन तीनों बड़ी पारियों को खास नहीं मानते, उनकी नजर में उनकी खास पारी कुछ और ही है, लेकिन क्रिकेट जगत में उनकी तीन पारियों की ही हमेशा काफी चर्चा होती है। यह रिकॉर्ड क्रिकेट इतिहास में गगनचुंबी के समान हैं।

क्रिकेट जगत में 375, 400 और 501 रनों की पारियों को वह खास नहीं मानते, ब्रायन लारा के मुताबिक उनकी जो सबसे खास पारी है, वह उनका पहला टेस्ट शतक है, जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जमाया था, 1993 में वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 277 रन बनाकर आउट हो गए थे, इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने यह टेस्ट ड्रॉ कराया था। उनके लिए यह पारी दिल के सबसे करीब है।

यह रिकॉर्ड है खास

ब्रायन लारा (Brian Lara) के रिकॉर्ड्स की बात करें तो वह ढेरों है, लेकिन उन्होंने 1994 में 375 रन बनाकर सर गैरी सोबर्स का 365 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा था, गैरी ने 1958 में किंग्सटन में खेले गए टेस्ट क्रिकेट मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था, इसके बाद 9 साल बाद 2003 में ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर ब्रायन लारा (Brian Lara) का 375 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन लारा भी कहां पीछे हटने वाले थे, उन्होंने 6 महीने के अंतराल में ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया जो कि 400 रन का था, जिसे पिछले 13 सालों से आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

इसके अलावा लारा ने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए 501 रनों की विशालकाय पारी खेली थी। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

यह खास बात जो शायद ही आपको मालूम हो

आपको बता दें कि उनके क्रिकेट इतिहास में एक ऐसी बात है जो शायद काफी लोग नहीं जानते, ब्रायन लारा (Brian Lara) द्वारा एक साक्षात्कार में कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट में वह 0-1 से पिछड़ गए थे, मुझ जैसे युवा बल्लेबाज के लिए शेन वॉर्न और क्रेग मेकडरमॉट को खेलना बड़ी चुनौती थी, कोच रोहन कन्हाई ने कहा जितनी देर विकेट पर संभव हो, टिके रहो, वह पारी मेरे करियर की श्रेष्ठतम पांच पारियों में शामिल है। क्रिकेट करियर में यह पारी प्रेरणादायी साबित हुई, सिडनी टेस्ट की अपनी इस पारी की यादें संजोए रखने के लिए, मैंने अपनी बेटी का नाम सिडनी रख दिया था।

उनके द्वारा खेली गई पारी के बाद अपनी बेटी का नाम सिडनी रखना, अपने आप में यह साबित करता है कि क्रिकेट के प्रति उनका कितना बड़ा योगदान और समर्पण है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com