हार्दिक पांड्या ने नेहरा को दिया कप्तानी में आए बदलाव का श्रेय
राजकोट। भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी कप्तानी में बड़ा बदलाव लाने का श्रेय गुजरात टाइटन्स में उनके कोच आशीष नेहरा को दिया है। हार्दिक पांड्या ने कहा, मैंने कभी जूनियर क्रिकेट में भी कप्तानी नहीं की थी। जब मैं अंडर-16 में था, मैंने बड़ौदा की कप्तानी की थी। उसके बाद सबको लगा कि मुझे अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, और तब से मैं कभी कप्तान की भूमिका में नहीं आया। उन्होंने कहा, गुजरात के नजरिये से देखा जाए तो जो सबसे जरूरी चीज रही है, वह मेरे कोच थे जिनके साथ मैंने काम किया। आशीष नेहरा मेरे जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आये हैं। हम दो अलग-अलग लोग हो सकते हैं, लेकिन जब बात क्रिकेट की आती है तो हमारा नजरिया और सोच काफी मिलते-जुलते हैं।
आईपीएल 2022 में पहली बार उतरी गुजरात टाइटन्स ने पांड्या-नेहरा की अगुवाई में खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से पांड्या आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की अगुवाई कर चुके हैं। इनमें से छह में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक में हार और एक मुकाबला टाई रहा है। पांड्या ने कहा, उनके साथ रहने से मेरी कप्तानी में वजन आ गया। मैं हमेशा से खेल को समझ सकता था, लेकिन मुझे भरोसे की जरूरत थी। उन्होंने उन चीजों पर विश्वास जताया जो मैं पहले से जानता था, जिससे मुझे मदद मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।