हार्दिक पंड्या ने युवराज सिंह का कारनामा दोहराया
हार्दिक पंड्या ने युवराज सिंह का कारनामा दोहरायाSocial Media

हार्दिक पंड्या ने युवराज सिंह का कारनामा दोहराया

आलराउंडर हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में 51 रन बनाने के अलावा चार विकेट लेकर युवराज सिंह के कारनामे को दोहराया।

साउथम्पटन। आलराउंडर हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 में 51 रन बनाने के अलावा चार विकेट लेकर युवराज सिंह के कारनामे को दोहराया। युवराज के बाद हार्दिक ही एक अकेले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिसने एक टी20 मैच में 50 रन भी बनाए और चार विकेट भी लिए है। हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारण 2018 से 2020 तक क्रिकेट से दूर रहे। इस दौरान उनके करियर पर कई सवाल उठाए गए। यह भी कहा गया कि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। क्या वह पुराने हार्दिक बन पाएंगे, क्या वह चोट मुक्त रह सकते हैं, क्या वह गेंदबाजी कर सकते हैं यदि हां, तो क्या वह अपनी गति और मैदान पर अपनी पुरानी तीव्रता को फिर से वापस ला सकते हैं।

फिर आईपीएल 2022 की शुरुआत में आपने सोचा कि वह कप्तानी के दबाव को कैसे झेल पाएंगे और अपने खेल को कैसे आगे बढ़ा पाएंगे। सीजन की शुरुआत में फिर आपने सोचा कि क्या वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त दबाव ले रहे हैं और खुद बल्लेबाजी क्रम के सारे कार्यों को पूरा कर रहे हैं। वह नंबर तीन और चार पर बल्लेबाजी करते हुए पारी खत्म होने तक बल्लेबाजी कर रहे थे। कुल मिलाकर एक खिलाड़ी कई काम एक साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाह रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 मैच में हार्दिक ने जबरदस्त खेल दिखाया। टी20 विश्व कप के बाद भारत के लिए यह सबसे कठिनतम मैचों में एक था। इंग्लैंड की टीम इस फॉर्मेट में काफी अच्छी है। इस मैच में हार्दिक ने पहले अर्धशतक बनाया और फिर चार विकेट लिए। इससे पहले एक ही मैच में 50 रन बनाते हुए चार विकेट लेने का काम सिर्फ युवराज सिंह ने किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co