IPL के दौरान रिकी पोंटिंग बच्चे की तरह मुझ पर ध्यान देते थे: पांड्या

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग की सराहना करते हुए कहा है कि वह उनकी बच्चों की तरह देखभाल करते थे।
IPL के दौरान रिकी पोंटिंग बच्चे की तरह मुझ पर ध्यान देते थे: पांड्या
IPL के दौरान रिकी पोंटिंग बच्चे की तरह मुझ पर ध्यान देते थे: पांड्याAnkit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टीम के पूर्व कोच रिकी पोंटिंग की सराहना करते हुए कहा है कि वह उनकी बच्चों की तरह देखभाल करते थे।

पांड्या जब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े थे उस वक्त पोंटिंग टीम के कोच थे और उन्होंने उनके नेतृत्व में आईपीएल में अपना करियर शुरु किया था। पांड्या ने क्रिकबज के शो में कहा, ''पोंटिंग ऐसे व्यक्ति थे जो मेरी सबसे ज्यादा देखभाल करते थे। वह मुझे बच्चे की तरह देखते थे। मुझे कई बार लगता था कि वह मेरे पिता समान हैं।"

उन्होंने कहा, ''पोंटिंग ने मुझे कई सारी चीजें सिखायी। उन्होंने मुझे हालात, मानसिकता और मजबूत होना सिखाया । मैं 2015 में नया लड़का जैसा था और होर्डिंग के बगल में बैठता था। पोंटिंग भी मेरे साथ बैठते थे और खेल के बारे में बात करते थे। इससे मैंने जल्द सीखना शुरु किया।"

टीम में शामिल वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को पांड्या अपने बेहद करीब मानते हैं। उन्होंने कहा, ''हमारे बीच रिश्ते काफी अच्छे हैं, हमारा परिवार एक दूसरे के संपर्क में रहता है। हम कोशिश करते हैं कि महीने में एक बार जरुर बात करें। वह मेरे सीनियर हैं और मैं उन्हें अपना प्रेरणास्रोत्र मानता हूं।"

ऑलराउंडर ने कहा, ''मेरा कभी कोई प्रेरणास्रोत्र नहीं रहा। मैं हमेशा विभिन्न चीजें अलग-अलग लोगों से सीखना चाहता हूं जैसे धोनी से स्थिरता और विराट से रनों की भूख। 2015 से जब मैंने आईपीएल खेलना शुरु किया तो मैं हमेशा लोगों से सीखना चाहता था और मुझे लगा कि पोलार्ड इसमें मेरी मदद कर सकते हैं।"

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए उन्होंने कहा, ''बुमराह एक अलग इंसान हैं। वह शांत हैं और अकेले रहना पसंद करते हैं। अगर वह किसी से बात करते हैं तो लगातार संवाद करते हैं।"

पांड्या ने कहा, ''मैं कोशिश करने पर भी उनके जैसा नहीं बन सकता। उनमें काफी समझ है, वह बोलने से पहले 20 बार सोचते हैं। लेकिन बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ समय बिताना मुझे अच्छा लगता है। हमें साथ में सफलता मिली और हम सफलता को बांटते हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com