हरमनप्रीत, मंधाना और दीप्ति संभालेंगी कप्तानी, मिताली और झूलन बाहर
हरमनप्रीत, मंधाना और दीप्ति संभालेंगी कप्तानी, मिताली और झूलन बाहरSocial Media

हरमनप्रीत, मंधाना और दीप्ति संभालेंगी कप्तानी, मिताली और झूलन बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों के दौरान होने वाले महिला चैलेंज टी20 मैचों के कार्यक्रम और दल की घोषणा कर दी है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों के दौरान होने वाले महिला चैलेंज टी20 मैचों के कार्यक्रम और दल की घोषणा कर दी है। दीप्ति शर्मा को मिताली राज की जगह वेलॉसिटी टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना क्रमश: सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान बनी रहेंगी। यह टूर्नामेंट 23 से 28 मई के बीच पुणे में होगा, जिसमें फाइनल सहित कुल चार मैच होंगे।

रेलवे की टी20 कप्तान स्नेह राणा को वेलॉसिटी टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस साल हुए राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में मिताली राज भी रेलवे दल की सदस्य थीं, लेकिन उन्होंने खेलने की बजाय खिलाड़ियों को मेंटोर करना पसंद किया। वहीं एक और सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 12 विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे, इसमें अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), सोफी एकलस्टन (इंग्लैंड), सोफिया डंकली (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड), अयाबोंगा खाका (साउथ अफ्रीका), सुने लूस (साउथ अफ्रीका), लॉरा वूलवार्ट (साउथ अफ्रीका), डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), सलमा खातून (बांग्लादेश) और शरमिन अख्तर (बांग्लादेश) का नाम शामिल है।

इस दौरान श्रीलंका की महिला टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी, इसका मतलब यह है कि श्रीलंकाई सुपरस्टार चामरी अट्टापट्टू इस टूर्नामेंट में खेलती हुई नहीं दिखाई देंगी। वेदा कृष्णमूर्ति और अनुजा पाटिल कुछ ऐसे बड़े नाम हैं, जो पिछले साल इस टूर्नामेंट का हिस्सा तो थे लेकिन इस बार नहीं रहेंगे। पहले मैच में सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स से होगा।

सुपरनोवाज : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उप-कप्तान), अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पूनिया, राशि कन्नौजिया, सोफी एकलस्टन, सुने लूस, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उप-कप्तान), अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया डंकली, सुजाता मलिक, श्रद्धा पोखरकर।

वेलॉसिटी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, किरण नवगिरी, केट क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वुल्वार्ट, माया सोनवानी, नत्थकन चैंथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन दिल बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।

कार्यक्रम :

23 मई - ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज

24 मई - सुपरनोवाज बनाम वेलॉसिटी

26 मई - वेलॉसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स

28 मई - फाइनल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com