Asia Cup : एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुए हसन अली
Asia Cup : एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुए हसन अलीSocial Media

Asia Cup : एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम से ड्रॉप हुए हसन अली

तेज गेंदबाज हसन अली को आगामी नीदरलैंड्स दौरे पर वनडे और एशिया कप के लिए पाकिस्तान टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप किया गया है।

कराची। तेज गेंदबाज हसन अली को आगामी नीदरलैंड्स दौरे पर वनडे और एशिया कप के लिए पाकिस्तान टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप किया गया है। वहीं युवा नसीम शाह को दोनों टीमों में स्थान दिया गया है। घुटने में लगी चोट के चलते श्रीलंका के विरुद्ध पिछले महीने दूसरे टेस्ट से बाहर रहे शाहीन शाह आफरीदी को दोनों टीमों में चुना गया है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, टीम ट्रेनर और फजियो की निगरानी में वह चोट से पुनर्वासन करेंगे। बाबर आजम दोनों प्रारूपों में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शादाब खान को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

पिछले साल हसन खराब फार्म से जूझते नजर आए थे। टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 23.2 का था और इस दौरान उन्होंने नौ मैचों में आठ विकेट झटके। पिछले 12 महीनों में खेले गए तीन वनडे मैचों में गेंद के साथ उनकी औसत 76.50 की थी। पाकिस्तान सुपर लीग में भी उन्होंने नौ मैचों में 40.55 की औसत और 10.84 की इकॉनमी से नौ विकेट अपने नाम किए थे।

पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में एक अहम कैच छोडने के बाद से हसन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की गाड़ी नीचे ही खिसकती जा रही है। उस टूर्नामेंट में भी हसन ने छह पारियों में 41.40 की औसत और नौ की इकॉनमी से पांच शिकार किए थे।

नसीम को श्रीलंका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का फल मिला है। वनडे अथवा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू का इंतजार कर रहे नसीम को हसन की जगह टीम में चुना गया है। नसीम हालिया समय में फिटनेस से परेशान थे लेकिन उन्होंने श्रीलंका की पिचों पर सात विकेट झटके और अच्छी वापसी की।

नीदरलैंड्स वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी दल : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, आगा सलमान, शाहीन शाह आफरीदी , शाहनवाज दहानी,जाहिद महमूद।

एशिया कप के लिए पाकिस्तानी दल : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज , मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com