हसरंगा और चमीरा को आईपीएल के लिए एसएलसी से अभी तक मंजूरी नहीं

डी सिल्वा ने एक बयान में कहा, ''मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मुझे देखना पड़ेगा। बोर्ड खिलाड़ियों पर तभी फैसला करेगा, जब उनके सामने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया जाएगा।
हसरंगा और चमीरा को आईपीएल के लिए एसएलसी से अभी तक मंजूरी नहीं
हसरंगा और चमीरा को आईपीएल के लिए एसएलसी से अभी तक मंजूरी नहींSocial Media

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा है कि ऑल राउंडर वानिन्दु हसरंगा और तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा, जिन्हें आईपीएल 2021 के यूएई चरण के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से प्रतिस्थापन खिलाड़ियों के रूप में घोषित किया गया था, ने न तो एसएलसी से अनुमति ली है और न ही बोर्ड को उनके इस समझौते के बारे में कोई जानकारी है।

डी सिल्वा ने एक बयान में कहा, '' मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, मुझे देखना पड़ेगा। हम महीने के अंत तक लॉकडाउन में हैं। बोर्ड खिलाड़ियों पर तभी फैसला करेगा, जब उनके सामने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन किया जाएगा। हमने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है क्योंकि उन्हें एनओसी के लिए आवेदन करना होगा। हमें इन खिलाड़ियों के चयन की जानकारी नहीं है, न ही उन्होंने हमसे अनुमति मांगी है।"

उल्लेखनीय है कि हसरंगा और चमीरा इस साल की शुरुआत में हुई आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। दोनों का आधार मूल्य 50 लाख रुपए था। इस बीच आरसीबी ने शनिवार को विज्ञप्ति में कहा था कि 24 वर्षीय ऑल राउंडर हसरंगा को ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और 29 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को ऑस्ट्रेलिया के डेनियल सैम्स के प्रतिस्थान के तौर पर साइन किया गया है, जो आईपीएल के लिए अनुपलब्ध हैं।

समझा जाता है कि एसएलसी चाहता है कि उसके खिलाड़ी आगामी टी-20 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हों, जो अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाला है और इससे पहले वे ओमान के लिए रवाना होने की योजना बना रहे हैं, जहां उन्हें क्वालीफायर मुकाबले खेलने हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका को दो से 14 सितंबर तक तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबलों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी भी करनी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com