करीम जनत की हैट्रिक मगर जीता बांग्लादेश
हाइलाइट्स :
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य टी-20 मुकाबला।
करीम जनत की हैट्रिक।
बांग्लादेश की जीत में चमके तौहीद हिरदोय।
सिलहट। करीम जनत की शानदार हैट्रिक के बावजूद अफगानिस्तान शुक्रवार को टी-20 के करीबी मुकाबले में बांग्लादेश से दो विकेट से हार गया। बांग्लादेश की जीत में तौहीद हिरदोय (47 नाबाद) और शमीम हुसैन (33) की जानदार पारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुये सात विकेट पर 154 रन बनाये जिसके जवाब में बांग्लादेश ने एक गेंद शेष रहते आठ विकेट पर 157 रन बना कर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया।
पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिये मात्र दो रन जुटाने के लिये तैयार बांग्लादेश के पांव अफगानिस्तान के करीम जनत ने रोकने की भरपूर कोशिश की जब उन्होने ओवर की दूसरी,तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन विकेट चटका कर मैदान में रोमांच पैदा कर दिया हालांकि तौहीद ने विजयी लक्ष्य को ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगा कर पा लिया।
बांग्लादेश की जीत में तौहीद का योगदान अविस्मरणीय रहा। वे जब क्रीज पर आये, उस समय मेजबान टीम के मान्यता प्राप्त बल्लेबाजों के विकेट उखड़ चुके थे। विपरीत परिस्थितियों में उन्होने संयम के साथ खेलते हुये टीम को जीत की ओर ले जाने का साहस दिखाया। अपनी विजयी पारी के दौरान उन्होने मात्र 32 गेंद खेलकर तीन चौके और दो छक्के लगाये। शमीम ने तेज गति से खेलते हुये 25 गेंदो की पारी में 44 मिनट विकेट पर टिक कर चार चौके जड़े। इससे पहले मोहम्मद नवी (54 नाबाद) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (33) की ताबड़तोड़ पारियों ने अफगान टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने तक महत्वपूर्ण योगदान दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।