ड्रॉ पर समाप्त हुआ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाई स्कोरिंग टेस्ट

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (244) के शानदार दोहरे शतक और धनंजय द सिल्वा (166) की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका और बंगलादेश के बीच यहां पहला क्रिकेट टेस्ट मैच पांचवें दिन रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाई स्कोरिंग टेस्ट
ड्रॉ पर समाप्त हुआ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हाई स्कोरिंग टेस्टSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (244) के शानदार दोहरे शतक और धनंजय द सिल्वा (166) की शतकीय पारी और दोनों के बीच हुई 342 रन की विशाल साझेदारी की बदौलत श्रीलंका और बंगलादेश के बीच यहां पहला क्रिकेट टेस्ट मैच पांचवें दिन रविवार को ड्रॉ समाप्त हुआ। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 648, जबकि बांग्लादेश ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: सात विकेट पर 541 और दो विकेट पर 100 रन बनाए।

श्रीलंका ने तीन विकेट पर 512 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान करुणारत्ने और धनंजय ने पारी की शुरुआत की, लेकिन इसके बाद दोनों एकाएक आउट हो गए। धनंजय और करुणारत्ने का विकेट क्रमश: 535 और 544 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद टीम ने 104 रन और जोड़े तथा 648 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। अनुभवी ओपनर तमीम इकबाल (74) ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जबकि कप्तान मोमिनुल हक ने 23 रन बनाए, हालांकि टीम निर्धारित समय में उचित और लक्ष्य देने लायक बढ़त नहीं बना सकी। बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने मैच में तीन, तैजुल इस्लाम ने दो और मेहंदी हसन तथा एबादोत हुसैन ने 1-1 विकेट लिया, जबकि श्रीलंका की ओर से विश्व फर्नांडो ने चार, सुरंगा लकमल ने तीन और लहिरू कुमार तथा धनंजय द सिल्वा ने 1-1 विकेट लिया। दोहरा शतक जड़ने वाले करुणारत्ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com