महेंद्र सिंह धोनी की कैसे होगी वापसी, रवि शास्त्री ने दिए संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास और उनके आगे के भविष्य को लेकर चर्चा की है।
MS Dhoni and Ravi Shastri
MS Dhoni and Ravi Shastri Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास और उनके आगे के भविष्य को लेकर चर्चा की है। रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का T20 क्रिकेट का भविष्य अभी बाकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को दो विश्व कप में जीत दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कभी भी अपने आपको टीम में बोझ नहीं बनने देते।

धोनी का कैरियर अभी बाकी है

धोनी का T20 में कैरियर और अभी बाकी है। वह आईपीएल (IPL) में खेलने वाले हैं, मैं उनके बारे एक बात हमेशा से जानता हूं, कि वह खुद को टीम पर कभी बोझ नहीं बनने देंगे। अगर उन्हें लगेगा कि वह टीम पर बोझ बन रहे हैं, तो वह खुद-ब-खुद क्रिकेट से दूरी बना लेंगे। जैसा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में किया था। अब अगर वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो टी-20 में आगे खेलना जारी रख सकते हैं।

रवि शास्त्री, कोच भारतीय क्रिकेट टीम

T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बन सकते हैं धोनी

अगर भारतीय टीम के कोच की बात को समझा जाए तो इससे साफ हो जाता है, कि अगर धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में शामिल हो सकते हैं। हालांकि धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूरियां बना ली है, लेकिन उन्होंने संन्यास को लेकर कोई भी बात साफ नहीं की है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में उनका अभी तक का अनुभव टीम के साथ साझा कर टीम में वह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

IPL मुकाबलों में उनके खेल पर निर्भर करेगा कि, वह वापसी करेंगे या नहीं, आईपीएल के मैच उनके लिए एक तरीके से विश्व कप T20 की तैयारी की तरह होगें।

न्यूजीलैंड दौरे पर भी कहानी अटकी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस माह होने वाले न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं इस पर भी बातें अटकी हुई हैं, अब यह टीम चयन के मौके पर ही पता चलेगा कि महेंद्र सिंह धोनी का चयन टीम में होगा या फिर उन्हें इस बार भी मौका नहीं मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com