IPL 2020 : हैदराबाद ने पंजाब के सामने 201 रनों का रखा लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 201 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
SRH Vs KXIP
SRH Vs KXIPSocial Media

राज एक्सप्रेस। सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (97) और डेविड वार्नर (52) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 160 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 201 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग साझेदारी के दम पर हैदराबाद एक समय 225 के स्कोर तक जाता दिखाई दे रहा था लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद पंजाब ने वापसी करते हुए हैदराबाद को 201 तक रोक लिया। 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेकर पंजाब को मुकाबले में वापस ला दिया। अर्शदीप सिंह ने मनीष पांडेय और प्रियम गर्ग के विकेट लिए जबकि बिश्नोई ने अब्दुल समद को आउट किया। समद ने आठ रन बनाये। पांडेय एक रन ही बना सके और गर्ग का खाता नहीं खुला। हैदराबाद ने 15 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए।

बेयरस्टो ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 55 गेंदों पर 97 रन में सात चौके और छह छक्के लगाए जबकि वार्नर ने 40 गेंदों पर 52 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। बिश्नोई ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर वार्नर और चौथी गेंद पर बेयरस्टो को आउट किया। बेयरस्टो पगबाधा हुए।

अर्शदीप सिंह ने मनीष पांडेय और प्रियम गर्ग के विकेट लिए जबकि बिश्नोई ने अब्दुल समद को आउट किया। समद ने आठ रन बनाये। पांडेय एक रन ही बना सके और गर्ग का खाता नहीं खुला। हैदराबाद ने 15 रन के अंतराल में पांच विकेट गंवाए। लेकिन केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ने अंतिम दो ओवरों में कुछ जोरदार शॉट खेलते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

अभिषेक छह गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर 199 के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। विलियम्सन ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर हैदराबाद को 201 तक पहुंचा दिया। विलियम्सन ने 10 गेंदों पर नाबाद 20 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। बिश्नोई ने 29 रन पर तीन विकेट, अर्शदीप ने 33 रन पर दो विकेट और शमी ने 40 रन पर एक विकेट लिया।

हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले के लिए सिद्धार्थ कौल की जगह खलील अहमद को शामिल किया था। पंजाब की टीम में तीन बदलाव हुए थे। हरप्रीत बरार, क्रिस जॉडर्न और सरफराज खान की जगह सिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह और मुजीब-उर-रहमान को अंतिम एकदाश में शामिल किया गया।

दोनों टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, संदीप शर्मा,खलील अहमद और टी नटराजन

पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब-उर-रहमान, अर्शदीप सिंह, सिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और शेल्डन कॉट्रेल

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com