मैं दिल्ली की दिलेरी का कायल हूं : इरफान
मैं दिल्ली की दिलेरी का कायल हूं : इरफानSocial Media

मैं दिल्ली की दिलेरी का कायल हूं : इरफान

क्रिकेट विशेषज्ञ इरफान पठान, सुरेश रैना और धवल कुलकर्णी ने तीन ऐसी टीमों का नाम लिया जिन्होंने उन्हें अपने प्रदर्शन से उन्हें प्रभावित किया है।

मुंबई। आईपीएल के तीन दिग्गजों को टाटा आईपीएल 2022 में अब तक किन टीमों ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। आईपीएल 2022 में सभी टीमों ने अपना पहला लीग मैच खेल लिया है, क्रिकेट विशेषज्ञ इरफान पठान, सुरेश रैना और धवल कुलकर्णी ने तीन ऐसी टीमों का नाम लिया जिन्होंने उन्हें अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

आईपीएल में पांच फ्रेंचाइजी टीमों के साथ खेल चुके भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने टाटा आईपीएल 2022 के आधिकारिक प्रसारणकर्ता-स्टार स्पोर्ट्स के शो- क्रिकेट लाइव में कहा, ''मैं दिल्ली की दिलेरी का कायल हूं। मुम्बई के खिलाफ वे जहां खड़े थे, मैच जिस सिचुएशन में था, वहां से वे मैच हार सकते थे लेकिन अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की और मैच जिताया। अभी तो डेविड वार्नर आए नहीं है। अभी नोत्र्जे (एनरिक) फिट नहीं हुए हैं। अगर ये दोनों आ जाते हैं तो यह टीम और तगड़ी लगेगी।''

भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और आईपीएल में कप्तानी कर चुके सुरेश रैना ने शो में कहा,''मुझे पंजाब ने बड़ा प्रभावित किया है। जिस तरह से वो खेले। नया कैप्टन, नई टीम, सारे प्लेयर्स ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इन सबने मिलकर जिस तरह से 200 से अधिक का टारगेट चेस किया वह दर्शाता है कि उनका टीम काम्बीनेशन काफी अच्छा है और आने वाले समय में यह काफी काम करेगा।''

मुम्बई इंडियंस, राजस्थान रायल्स और गुजरात लायंस के लिए खेल चुके भारत के पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा,''मुझे गुजरात टाइटंस ने काफी प्रभावित किया है। जिस तरह इस नई टीम ने नए टैलेंट और नए अवतार में दिख रहे हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर काफी अच्छा परफॉरमेंस दिखाया। मैं इस टीम से काफी प्रभावित हूं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com