मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था : पृथ्वी

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने कहा है कि उन्हें लम्बे समय के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला और वह इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते थे।
मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था : पृथ्वी
मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था : पृथ्वीSocial Media

कोलम्बो। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 43 रन की विस्फोटक पारी से प्लेयर ऑफ द मैच बने युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने कहा है कि उन्हें लम्बे समय के बाद भारत के लिए खेलने का मौका मिला और वह इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते थे। पृथ्वी ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज में कहा ,''जब मैं खेलता हूँ तो मेरे लिए टीम का हित सर्वोपरि रहता है। मैं मैदान में उतरकर भारत के लिए सीरीज जीतना चाहता था। यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें तो मैं इतना ही कहूंगा कि मुझे लम्बे समय बाद यह मौका मिला था और मैं इस मौके को पूरी तरह भुनाना चाहता था। उल्लेखनीय है कि भारत ने कल पहला वनडे सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पहले मुकाबले में 43 रन की आतिशी पारी खेलने वाले पृथ्वी ने अपनी टीम के कप्तान शिखर धवन के साथ 58 रन की ओपनिंग साझेदारी के लिए कहा ,''शिखर धवन और मैं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से पहले हम अच्छे दोस्त हैं लेकिन साथ-साथ ओपनिंग करने से हमारी दोस्ती में और गहराई आयी है। मैदान से बाहर हमने एक साथ काफी समय गुजारा है फिर चाहे बात एक साथ खाने की हो या कमरे में चिल करने की। हम आपस में काफी बातें साथ करते हैं और मैच के दौरान हमारा यह जुड़ाव साफ दिखाई दे रहा था। मैदान से बाहर हो या फिर ओवरों के बीच में हम आपस में काफी बातें करते हैं। मुझे उनके साथ अभ्यास करने में वाकई मजा आता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com