आईपीएल से होगी मेरी वापसी, टीम को खलती है धोनी की कमी: कुलदीप यादव

भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर T20 टीम में जगह बनाने के इरादे बना लिए हैं।
आईपीएल से होगी मेरी वापसी, टीम को खलती है धोनी की कमी: कुलदीप यादव
आईपीएल से होगी मेरी वापसी, टीम को खलती है धोनी की कमी: कुलदीप यादवSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतर प्रदर्शन कर T20 टीम में जगह बनाने के इरादे बना लिए हैं। कुलदीप यादव कुछ महीनों पूर्व तक भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आती, जैसे ही उनका विकेट लेना कम हो गया तो भारतीय टीम ने भी उनसे किनारा कर लिया। अब वह भारतीय टीम में वापसी के लिए पूरे जतन कर रहे हैं।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि, मुझे लगता है कि सब कुछ टीम के संयोजन के हिसाब से सही था। न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग है, स्पिन वाली पिचें भी नहीं थी, साथ ही लंबी टेस्ट सीरीज भी नहीं खेली गई, कोच शास्त्री ने हमेशा मेरा साथ दिया है। उन्होंने हमेशा मुझसे खुलकर बात की, जितना भी अभी तक मैंने क्रिकेट खेला रवि भाई ने मेरा साथ दिया। परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था की मुझे जगह नही मिली।

उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर वापसी करूंगा। आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हर साल बदलाव होता है, हर समय आपको सक्रिय होकर खेलना होता है।

धोनी को लेकर कहा उनकी खलती है कमी

कुलदीप यादव ने धोनी से जुड़ी बात पर कहा कि, भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन हमेशा टीम को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलती है। धोनी के पास काफी अनुभव हैं और उन्होंने भारतीय टीम को बहुत कुछ प्रदान किया है। उनके जैसे खिलाड़ी जब नहीं खेलते तो उनकी कमी अवश्य महसूस होती है।

आपको बता दें कि आगामी 12 मार्च से भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें भारतीय टीम का चयन होना बाकी है, जिसके लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी कोशिश कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com