ICC ने पूछा दशक का पसंदीदा कप्तान कौन? दर्शकों की जुबां पर यही नाम

आईसीसी (ICC) ने अपने ट्विटर अकाउंट से दर्शकों की राय जानने की कोशिश की, आखिर उनके हिसाब से इस दशक का पसंदीदा कप्तान कौन है ?
MS Dhoni, ICC ने पूछा दशक का पसंदीदा कप्तान कौन? दशकों की जुबान पर एक है नाम
MS Dhoni, ICC ने पूछा दशक का पसंदीदा कप्तान कौन? दशकों की जुबान पर एक है नामSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC) ने अपने ट्विटर अकाउंट से दर्शकों की राय जानने की कोशिश की कि, आखिर उनके हिसाब से इस दशक का पसंदीदा कप्तान कौन है? जिस पर दर्शकों की जुबां पर केवल एक ही नाम देखने को मिला। दर्शकों की राय में सबसे ज्यादा पसंदीदा कप्तान है भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)। महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 से सीमित ओवर क्रिकेट में कप्तानी से ब्रेक ले लिया था। एमएस धोनी वही कप्तान है, जिनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी प्रारूपों के बड़े-बड़े खिताब जीते हैं। जिनमें 2007 T20 वर्ल्ड कप, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं।

आईसीसी ने ट्वीट किया

बताइए आप लोगों के हिसाब से इस दशक का पसंदीदा कप्तान कौन होगा ?

इस पर दर्शकों ने अपनी राय देना शुरू कर दी है और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबकी जुबां पर छाने लगा। कई फैंस ने तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत का सबसे बेहतरीन कप्तान माना। कुछ भारतीय प्रशंसक और विदेशी प्रशंसकों ने अलग खिलाड़ियों का भी नाम लिया, लेकिन इस हिट लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर था।

धोनी की कप्तानी की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी धोनी की कप्तानी का लोहा मानते हैं और वे उन्हें हमेशा बड़े भाई की तरह मानकर उनसे सीख लेते नजर आते रहे हैं। विराट कोहली को यह भी कहते हुए सुना जा चुका है कि उनके लिए हमेशा महेंद्र सिंह धोनी कप्तान रहेंगे।

फिलहाल धोनी हैं क्रिकेट से ब्रेक पर

फिलहाल भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो वह क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं और अभी कुछ दिन पूर्व ही कह चुके हैं कि, फिलहाल जनवरी तक उन से कोई ना पूछे कि वे कब वापसी कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co