ICC Awards 2019: रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिले यह बड़े खिताब

आईसीसी अवॉर्ड्स 2019 (ICC Awards 2019) की घोषणा हो चुकी है। आईसीसी के अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खिताब जीते हैं।
ICC Awards 2019: रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिले यह बड़े खिताब
ICC Awards 2019: रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिले यह बड़े खिताबSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC) द्वारा आईसीसी अवॉर्ड्स 2019 (ICC Awards 2019) की घोषणा हो चुकी है। आईसीसी के अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खिताब जीते हैं। सबसे बड़ा अवार्ड मिला है भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ODI Cricketer of the Year) का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाकर आईसीसी का ध्यान अपनी और खींचा है और पिछले साल उनके खाते में 7 वनडे शतक भी शामिल हैं, वह 2019 के कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 1490 रन बनाए थे। पिछले 28 वनडे मुकाबलों में और उनका औसत शानदार रहा है, उन्होंने 57.30 के औसत से बल्लेबाजी की है।

विराट कोहली को मिला यह खिताब

भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को खेल भावना के मद्देनजर 2019 स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड (Spirit of Cricket Award) दिया गया है, कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 के दौरान स्टीव स्मिथ के ऊपर कुछ दर्शकों द्वारा की गई टिप्पणी पर अपील कर दर्शकों को ऐसा करने से मना किया था।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को मिला प्लेयर ऑफ द ईयर

आईसीसी द्वारा इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया है, साथ ही वह सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के विजेता भी बने। आपको बता दें कि इंग्लैंड के इस ताबड़तोड़ ऑलराउंडर की बदौलत ही इंग्लैंड पहली बार विश्व कप 2019 जीता है।

विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम की कमान

बुधवार को हुए इस आईसीसी अवॉर्ड्स के ऐलान के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है। विराट कोहली के अलावा भारतीय टीम से टेस्ट टीम में मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को जोड़ा गया है। जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे टीम में स्थान प्राप्त हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com