भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से ना हो आईसीसी चेयरमैन: एहसान मनी

पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को लगता है कि आईसीसी का चेयरमैन भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे 3 बड़े देशों में से नहीं होना चाहिए।
भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से ना हो आईसीसी चेयरमैन: एहसान मनी
भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से ना हो आईसीसी चेयरमैन: एहसान मनीSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी को लगता है कि आईसीसी का चेयरमैन भारत ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे 3 बड़े देशों में से नहीं होना चाहिए। भारतीय आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर के इस्तीफे के बाद से आईसीसी चेयरमैन का पद खाली पड़ा है। जिसको लेकर चर्चा जोरों पर है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी आईसीसी चेयरमैन पद से पहले ही बाहर हैं, वह साल 2003 से 2006 के बीच आईसीसी चेयरमैन रह चुके हैं। फिलहाल ईसीबी के मौजूदा चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स का कार्यकाल 31 अगस्त को खत्म हो जाएगा और उन्हें आईसीसी का चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे देखा जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कुछ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने आईसीसी के चेयरमैन पद को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड में हितों के टकराव की काफी बड़ी समस्या है। जो मैंने पहले कभी नहीं देखा, 17 साल में तो इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। इस तरह के हितों के टकराव पारदर्शी नहीं है। एहसान मनी के मुताबिक यह अच्छा होगा कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा का कोई चेयरमैन चुना जाए।

इन तीन देशों ने 2014 से शुरु की थी राजनीति

फोर्ब्स ने मनी के हवाले से लिखा है, उसके मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपनी जगह बचाए रखने के लिए साल 2014 से राजनीति शुरू की थी, लेकिन अब उसमें वह संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, एहसान मनि के मुताबिक आईसीसी चेयरमैन को इन तीनों देशों से नहीं चुना जाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com