ICC ने उड़ाया मजाक तो अख्तर ने गुस्से में दिया यह सबूत, देखें वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को आईसीसी के ट्वीट पर जवाब देना महंगा पड़ गया।
ICC ने उड़ाया मजाक तो अख्तर ने गुस्से में दिया यह सबूत, देखें वीडियो
ICC ने उड़ाया मजाक तो अख्तर ने गुस्से में दिया यह सबूत, देखें वीडियोSocial Media
Submitted By:
Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को आईसीसी (ICC) के ट्वीट पर जवाब देना महंगा पड़ गया। शोएब अख्तर द्वारा कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वो तीन बाउंसर के बाद चौथी गेंद पर आउट कर वापस पवेलियन भेज सकते हैं।

मामला कुछ यूं हुआ कि ईएसपीएनक्रिकइंफो के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर की गई थी। जिसमें यह सवाल पूछा गया था कि पुराने और नए खिलाड़ियों में अगर सामना हो तो किस तरह देखना चाहेंगे। इस तस्वीर में एक ऑप्शन में शोएब अख्तर और स्टीव स्मिथ की तस्वीर थी। इस तस्वीर पर शोएब अख्तर ने ट्वीट कर आफत को न्योता दिया।

शोएब अख्तर ने दिया था यह जवाब

जानकारी के लिए बता दें कि ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा किए गए ट्वीट पर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जवाब में लिखा था कि, आज भी तीन खतरनाक बाउंसर गेंद डालने के बाद चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को आउट कर सकता हूं।

शोएब अख्तर के इस ट्वीट के बाद आईसीसी ने भी कसर नहीं छोड़ी और शोएब अख्तर को जवाब देते हुए एक मजेदार फोटो शेयर किया, जिसमें अख्तर के ट्वीट किए गए स्क्रीनशॉट के साथ पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन की फोटो लगी हुई है, जिसमें वह बड़ी शानदार हास्य मुद्रा में नजर आ रहे हैं।

ट्वीट को देखने के बाद जमकर भड़के शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने जवाब में लिखा यह प्रतीकात्मक ट्वीट है, किस तरह से आईसीसी ने निष्पक्षता से नाता तोड़ लिया है, क्या आईसीसी इस तरह से असल में काम करता है।

शोएब अख्तर ने गुस्से में दिखाया सबूत

आईसीसी द्वारा इस तरह मजाक उड़ाने के बाद शोएब अख्तर से रहा नहीं गया और उन्होंने गुस्से में अपनी ताकत का सबूत दिया। शोएब अख्तर को आईसीसी द्वारा स्टीव स्मिथ का इस तरह पक्ष लेना रास नहीं आया। गुस्से में शोएब अख्तर ने अपनी भड़ास निकालते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी गेंद पर बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है। जहां बल्लेबाज को शोएब अख्तर की तेज बाउंसर उनके चेहरे पर लग जाती है और वह काफी परेशान हो रहे थे।

शोएब अख्तर ने लिखा कि डियर आईसीसी (ICC) एक नया मीम और इमोजी ढूंढ ले, माफ कीजिएगा मुझे कोई मीम या इमोजी नहीं मिला है, कुछ पुराने वीडियो जरूर मिले हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co