इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर के निधन पर आईसीसी ने जताया शोक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर के निधन पर आईसीसी ने जताया शोकSocial Media

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेड डेक्सटर के निधन पर आईसीसी ने जताया शोक

इंग्लैंड के महान क्रिकेटर टेड डेक्सटर का बीमारी के चलते यहां गुरुवार को वॉल्वरहैम्प्टन में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

लंदन। इंग्लैंड के महान क्रिकेटर टेड डेक्सटर का बीमारी के चलते यहां गुरुवार को वॉल्वरहैम्प्टन में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, '' आईसीसी हॉल ऑफ फेम डेक्सटर को अपने युग के शीर्ष बल्लेबाज के रूप में हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी खेल के लिए सेवा जारी रखी। वह अपने दौर के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक थे। तेज गेंदबाजी में प्रभावी रहने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ थी। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाजी को सभी याद करते हैं।"

एलार्डिस ने कहा, ''टेड को इस साल आईसीसी हॉल ऑफ फेम में विशेष इंडक्टी के लिए सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर सुनकर सच में दुख हुआ। मैं आईसीसी की ओर से उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"

इंग्लैंड के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाने वाले डेक्सटर शानदार मध्यक्रम बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज थे। उन्होंने 1958 और 1968 के बीच इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 47.89 के औसत से 4502 रन बनाए, जिसमें नौ शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। 34.93 के औसत के साथ 66 विकेट भी उनके नाम हैं। 10 रन पर चार विकेट उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। डेक्सटर को एक लीडर के रूप में उनके कौशल के लिए भी काफी सराहा गया, जिन्होंने 30 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com