आईसीसी रैंकिंग : पंत पहली बार सातवें स्थान पर, नंबर दो गेंदबाज बने अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं।
आईसीसी रैंकिंग : पंत पहली बार सातवें स्थान पर,नंबर दो गेंदबाज बने अश्विन
आईसीसी रैंकिंग : पंत पहली बार सातवें स्थान पर,नंबर दो गेंदबाज बने अश्विनSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन इसके साथ ही ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर भी पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। सीरीज और चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा मिला है और वह अब संयुक्त सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत के साथ रोहित भी संयुक्त सातवें स्थान पर आ गए हैं। पंत और रोहित के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स हैं। तीनों के 747 रेटिंग अंक हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पांचवें स्थान पर बने हुए हैं, लेकिन उनके रेटिंग अंक गिर कर 814 हो गए हैं। विराट के इससे पहले 836 रेटिंग अंक थे। चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने निराशाजनक प्रदर्शन के कारण रैंकिंग में गिरे हैं। पुजारा तो टॉप-10 से बाहर हो कर 13वें नंबर पर खिसक गए हैं, जबकि रहाणे 14वें नंबर पर खिसके हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 32 विकेट हासिल किए और एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अश्विन के अब 850 रेटिंग अंक हो गए हैं। अश्विन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 904 रही है जो उन्होंने 12 दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ ही हासिल की थी।

गेंदबाजी में पैट कमिंस शीर्ष पर:

ऑलराउंडर रैंकिंग में इस सीरीज से बाहर रहे रविंद्र जडेजा एक स्थान गिर कर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 908 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के नील वेगनर अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अश्विन के साथ गेंदबाजी में कमाल करने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल का गेंदबाजी में उछाल जारी है। अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में अब पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात रेटिंग अंकों का सुधार किया है और अब उनके 353 रेटिंग अंक हो गए हैं। अश्विन ने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com