आईसीसी ने जारी किया नया वित्तीय मॉडल, BCCI होगी मालामाल, पाकिस्तान को लगी मिर्ची
ICC Financial Model : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) यानि बीसीसीआई (BCCI) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है। टीम इंडिया (Team India) और IPL से जुड़े टेलिकास्ट और स्पॉन्सरशिप राइट्स (Telecast and Sponsorship Rights) बेचकर बीसीसीआई भारी मुनाफा कमाता है। इसके अलावा आईसीसी (ICC) की ओर से भी बीसीसीआई को हर साल अच्छी-खासी रकम दी जाती है। बीते दिनों आईसीसी ने साल 2024 से साल 2027 तक के लिए अपना वित्तीय मॉडल जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि आईसीसी द्वारा हर साल किस क्रिकेट बोर्ड को कितने रूपए दिए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आईसीसी के नए वित्तीय मॉडल के तहत किस टीम को कितने रूपए दिए जाएंगे।
बीसीसीआई को मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा
आईसीसी की सबसे ज्यादा कमाई भारतीय क्रिकेट के जरिए होती है। भारतीय टीम के प्रशंसक पूरी दुनिया में मौजूद हैं। भारतीय टीम के चलते ही आईसीसी इवेंट में टेलिकास्ट और स्पॉन्सरशिप राइट्स के जरिए आईसीसी को भारी कमाई होती है। ऐसे में आईसीसी ने अपने नए वित्तीय मॉडल में अपनी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय क्रिकेट बोर्ड को देने का फैसला किया है। इसके अनुसार आईसीसी हर साल बीसीसीआई को 1889 करोड़ रूपए देगी। बता दें कि यह रकम आईसीसी की सालाना कमाई 4925 करोड़ रूपए की 38.5 फीसदी है।
अन्य टीमों को मिलेगा इतना पैसा
आईसीसी के वित्तीय मॉडल में बीसीसीआई के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) का नंबर आता है। इसके अनुसार आईसीसी हर साल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को करीब 339 करोड़ रूपए देगा। वहीं ऑस्टेलिया क्रिकेट बोर्ड (Australia Cricket Board) को आईसीसी की तरफ से हर साल करीब 300 करोड़ रूपए दिए जाएंगे। चौथे नंबर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) है। उन्हें आईसीसी की तरफ से हर साल करीब 283 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।
पाकिस्तान नाखुश
बता दें कि आईसीसी ने जो वित्तीय मॉडल तैयार किया है, उस पर सभी क्रिकेट बोर्ड से फीडबैक मिलना बाकी है। इसके आधार पर ही जून में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसे फाइनल कर लिया जाएगा। हालांकि आईसीसी के इस मॉडल पर पाकिस्तान ने नाखुशी जाहिर की है। पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी का कहना है कि, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि बीसीसीआई को राजस्व का सबसे बड़ा हिस्सा मिलना चाहिए, लेकिन आईसीसी को हमें यह भी बताना होगा कि उन्होंने यह आंकड़े कैसे निकालें।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।