ICC Test Ranking: विराट कोहली टॉप पर, जानें ताज़ा रैंकिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप पर मौजूद हैं।
Virat Kohli At The Top in  ICC Test Ranking
Virat Kohli At The Top in ICC Test Ranking Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) में टॉप पर मौजूद हैं, वे इस साल सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब लेकर इस साल का अंत करेंगे और नए साल में प्रवेश करेंगे। विराट कोहली की रैंकिंग में 928 अंक हैं। इसमें वे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से 17 अंक की बढ़त पर हैं।

तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 822 अंकों के साथ साल का अंत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने एक स्थान ऊपर आग गए हैं उनकी शानदार बल्लेबाजी ने उनका कद इस रैंकिंग में बढ़ता ही जा रहा है और वे इसके हक़दार भी हैं। लाबुशेन इस साल 11 टेस्ट मैचों में 1104 रन बनाये हैं।

भारतीय टीम के मध्यक्रम की कमान संभालने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 791 अंकों के साथ 5वें नंबर पर रहे। साथ ही अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारतीय टीम के उपकप्तान एक पयदान नीचे आ गए हैं और सातवें स्थान पर हैं।

पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद शतक और 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने अजिंक्य रहाणे की जगह ले ली है और वह छठवें स्थान पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मौजूद हैं, यह उनके कैरियर का सबसे बेस्ट रैंकिंग है।

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 794 अंकों के साथ छठवें स्थान पर मौजूद हैं, साथ ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 9वें और 10वें स्थान पर मौजूद हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर हैं पैट कमिंस उनके बाद नील वैगनर दूसरे स्थान पर हैं और कगिसो रबाड़ा तीसरे स्थान पर हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com