ICC Test Ranking: कोहली टॉप पर, लाबूशेन और वॉर्नर को मिली बढ़त

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान हुआ है।
ICC Test Ranking: कोहली टॉप पर , लाबूशेन और वॉर्नर को मिली बढ़त
ICC Test Ranking: कोहली टॉप पर , लाबूशेन और वॉर्नर को मिली बढ़तSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) अभी भी टॉप पर बने हुए हैं, जबकि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को थोड़ा नुकसान हुआ है, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका, इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कुछ बदलाव हुए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय टॉप पर हैं। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन (Marnus Labuschagne) अब टॉप 3 बल्लेबाजों में अपनी जगह बना चुके हैं, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) भी ऊपर चढ़ गए हैं। अब वह पांचवें स्थान पर हैं, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेंचुरी बनाई थी, जिसका उन्हें फायदा मिला है। साथ ही इंग्लैंड के टॉप ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस बार आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।

इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

भारतीय टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को नुकसान हुआ है, पहले पांचवें नंबर पर चेतेश्वर पुजारा अब छठवें स्थान पर आ गए हैं, वही अजिंक्य रहाणे सातवें स्थान से 9वें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर जा चुके हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम छठवें स्थान से सातवें स्थान पर जा चुके हैं। जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) एक पायदान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों में नहीं हुए ज्यादा बदलाव

गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) अभी भी टॉप पर हैं। उनके साथ नील वैगनर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जेसन होल्डर एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। कसिगो रबाडा को एक पोजीशन का नुकसान हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। इस आईसीसी (ICC) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 6वें स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी 9वें और 10वें स्थान पर मौजूद हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com