IFA ने संतोष ट्रॉफी टीम प्रायोजित के लिए DTDC के साथ किया समझौता
IFA ने संतोष ट्रॉफी टीम प्रायोजित के लिए DTDC के साथ किया समझौताSocial Media

IFA ने संतोष ट्रॉफी टीम प्रायोजित करने के लिए DTDC के साथ किया समझौता

भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) ने कूरियर कंपनी डीटीडीसी के साथ करार किया, जो इस सत्र की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बंगाल की संतोष ट्रॉफी टीम को प्रायोजित करेगी।

कोलकाता। भारतीय फुटबॉल संघ (Indian Football Association) (IFA) (आईएफए) ने कूरियर कंपनी डीटीडीसी के साथ करार किया, जो इस सत्र की राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बंगाल की संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) टीम को प्रायोजित करेगी। डीटीडीसी (DTDC) के संस्थापक अध्यक्ष सुभाशीष चक्रवर्ती ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी कंपनी अपनी कार्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) (CSR) पहल के तहत संतोष ट्रॉपी (Santosh Trophy) के लिए बंगाल की टीम का समर्थन करने के लिए आगे आई है। आईएफए सचिव अनिरुद्ध दत्ता ने कहा, “ जब हमने श्री चक्रवर्ती से संपर्क किया, तो वह न केवल बंगाल टीम का समर्थन करने के लिए सहमत हुए, बल्कि खिलाड़ियों को स्वेच्छा से सशुल्क इंटर्नशिप के अवसर भी प्रदान करने के लिए सहमत हो गये, ताकि वे डीटीडीसी में इंटर्न रहते हुए फुटबॉल करियर को जारी रख सकें। ”

श्री दत्ता ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी कॉर्पोरेट निकाय ने बंगाली फुटबॉल (Football) में सीएसआर से मदद की पेशकश की है। श्री चक्रवर्ती ने कहा, “ हम आईएफए के साथ मिलकर काम करने के लिए काफी खुश हैं। हम बंगाली फुटबॉल (Football) के साथ कंधे से कंधा मिलकार खड़े रहेंगे। मैं चाहता हूँ कि बंगाल के फुटबॉल (Football) खिलाड़ियों को विभिन्न अवसर मिले। हमारी कंपनी में टैलेंटेड फुटबॉलर (Football) को भी नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com