IND vs AUS, 1st Test Match Day 1 : पहले दिन भारत के छह पर 233 रन

भारतीय बल्लेबाजों ने एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन कर दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के साथ किया।
IND vs AUS, 1st Test Match Day 1
IND vs AUS, 1st Test Match Day 1Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय बल्लेबाजों ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को निराशाजनक प्रदर्शन कर दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों के साथ किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने कुछ हद तक आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का अच्छा सामना किया। बाकी के बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट लिए। टीम के मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। स्टम्प्स की घोषणा तक रविचंद्रन अश्विन 19 और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा नौ रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली ने 180 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 74 रन बनाए। उन्होंने अजिंक्य रहाणे 42 रन के साथ 88 रन और चेतेश्वर पुजारा 43 रन के साथ 68 रनों की साझेदारी की।

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने दो विकेट लिए। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने एक-एक सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन गुरुवार को दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा कर टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए। डिनर तक भारत दो विकेट गंवाकर 41 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर पृथ्वी शॉ को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। पृथ्वी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। पहला झटका लगने के बाद मयंक अग्रवाल ने पुजारा के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। लेकिन मयंक भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और पैट कमिंस ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मयंक ने 40 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिन-रात्रि है और गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। रात्रि भोज तक चेतेश्वर पुजारा 88 गेंदों में 17 रन और कप्तान विराट कोहली 22 गेंदों में पांच रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com