IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की सटीक गेंदबाजी, ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी से भारत को पस्त कर दिया है।
IND Vs AUS: Accurate bowling of Australia, Indian batsmen piled up
IND Vs AUS: Accurate bowling of Australia, Indian batsmen piled upSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को पस्त कर दिया। भारतीय टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास एक शानदार मौका है की वह मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बना सकते हैं। अब भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो गेंदबाजी में कुछ अनोखा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी के दौरान ओस एक बड़ा फैक्टर होगा, जिसको देखते हुए 255 का टोटल सामान्य नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत में 255 रनों पर सिमट गयी है।

शिखर धवन ने लगाया अर्धशतक

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shekhar Dhawan) ने 91 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली, उनका साथ दिया केएल राहुल (KL Rahul) ने, जिन्होंने 61 गेंदों में 47 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा शुरुआत में ही सस्ते में निपट गए थे। फिर केएल राहुल और शिखर धवन ने पारी को संभाला जिसके बाद कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक न सका और भारतीय टीम 255 के सस्ते टोटल पर पवेलियन लौट गई।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को किया परेशान

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, भारतीय बल्लेबाज शुरुआत में ही खासे परेशान दिख रहे थे, केवल शिखर धवन और केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की, उनके अलावा पूरी टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी को समझ ना सकी और अपना विकेट जल्दी गंवा बैठी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 10 ओवरों में सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, पैट कमिंस और केन रिर्चडसन ने दो विकेट लिए बाकी दो गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

Mitchell Starc
Mitchell StarcSocial Media

अब देखना यह है कि भारतीय टीम के इस मामूली स्कोर को ऑस्ट्रेलिया की टीम झेल पाती है या भारतीय टीम अच्छी गेंदबाजी करके मैच में फतेह करती है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की क्षमता देखते हुए यह टोटल काफी मामूली लग रहा है, लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी भी काफी कड़क है, देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना, भारतीय सरजमीं पर किस तरह करती है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com