IND Vs AUS: भारत ने जीती सीरीज, रोहित और विराट का कमाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे निर्णायक मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से फतेह कर ली है।
IND Vs AUS: भारत ने जीती सीरीज, रोहित और विराट का कमाल
IND Vs AUS: भारत ने जीती सीरीज, रोहित और विराट का कमालSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे निर्णायक मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से फतेह कर ली है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ताबड़तोड़ तरीके से हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए 2 मैच लगातार जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात दी है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 50 ओवरों में 9 विकेट पर 286 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 287 रन 47.3 ओवरों में बना लिये। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक जड़ते हुए, भारतीय टीम को जिताया साथ ही विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाकर बेहतरीन भूमिका निभाई।

रोहित शर्मा के नाम हुआ यह रिकॉर्ड

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते नजर आए, उन्होंने इस मैच में 119 रनों की पारी खेली, इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 217 वनडे पारियों में यह बड़ा कारनामा किया है। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी चौथे स्थान पर आ गए हैं, उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग मौजूद हैं। रोहित शर्मा को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

विराट कोहली बने सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने वाले कप्तान

विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में 89 रन की पारी खेली है। जिसकी मदद से वह सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है विराट कोहली ने 5000 रन पूरा करने के लिए 194 पारियां खेली हैं। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 200 से ऊपर पारियां खेलकर यह कारनामा किया था। विराट कोहली ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला है।

शिखर धवन चोटिल उनकी जगह राहुल ने की सलामी बल्लेबाजी

इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कंधे की चोट के चलते ड्रेसिंग रूम में ही समय बिताना पड़ा और वह मैदान पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह लोकेश राहुल (KL Rahul) ने सलामी बल्लेबाजी की कमान संभाली रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। धवन की चोट गहरी बताई जा रही है और उनके न्यूजीलैंड दौरे पर जाने को लेकर भी संशय नजर आ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com