ऑस्ट्रेलिया से वनडे घमासान कल, जिम्मेदार टीम बनाना चाहते हैं कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत कल वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में उतरेगा।
Virat Kohli Press Conference
Virat Kohli Press Conference Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत कल वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में उतरेगा। साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को पटखनी दी थी। अब भारत उस हार का बदला लेना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार की टीम से काफी मजबूत है और भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराने में कड़ी मशक्कत करनी होगी।

इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो धुरंधरों की वापसी भी हुई है, हम बात कर रहे हैं, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की जो पिछली बार टीम से बाहर थे। दोनों की वापसी के बाद टीम में एक बेजोड़ मजबूती आ चुकी है। टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे मार्नुस लाबुशाने भी टीम को मजबूती प्रदान करते दिख रहे हैं। 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सीरीज में 3-2 से हरा दिया था। अब भारत हार का बदला लेने के लिए बेताब होगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूती के साथ अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने के इरादे से उतरेगी।

मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्या कहा

कोहली के अनुसार पांच मैचों की सीरीज ज्यादा रोमांचक होती है।

टीम की सोच दीर्घकालीन होना आवश्यक है। हमें निजी तौर पर सोचने के बजाय एकजुटता से फैसले करने होंगे। हमारा लक्ष्य बड़ा होना चाहिए और इसके लिए दीर्घकालीन सोचना जरूरी है, खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना भी उसमें शामिल है। जिम्मेदारी मुझे ही लेनी होगी और अन्य खिलाड़ियों को मौका भी देना होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ज्यादा मजबूत है।लेकिन अगर आप एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो आप सीरीज नहीं जीत सकते। पिछली बार हमारे साथ ऑस्ट्रेलिया में ऐसा ही हुआ और जब आस्ट्रेलिया यहां आयी थी उनके साथ ऐसा हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही टक्कर का मुकाबला होता रहा है। हमेशा दोनों टीमों का एकतरफा दबदबा नहीं होता।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

विराट कोहली ने चौथे नंबर पर खेलने के दिए संकेत

विराट कोहली से कल की टीम के कॉन्बिनेशन को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि शिखर धवन और लोकेश राहुल में से किसे जगह दी जाएगी इस पर विराट कोहली ने कहा कि

अच्छा खेल रहे खिलाड़ी को टीम में हमेशा जगह मिलती है, आप चाहते हैं कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही टीम के लिए उपलब्ध हों, इससे टीम चुनने में आसानी होती है, ऐसी भी बात हो सकती है कि रोहित, शेखर और राहुल तीनों ही टीम में शामिल हों।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

अगर रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल तीनों खेलते हैं तो यह साफ संकेत है कि विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं इस पर बोले

हां इसकी संभावना है ऐसा करने में मुझे कोई परेशानी नहीं है, मैं किसी क्रम पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं, मैं कहीं भी बल्लेबाजी करूं, इसे लेकर असुरक्षित महसूस नहीं करता। मेरे लिए निजी उपलब्धियों से ज्यादा कप्तान के रूप में टीम के लिए एक अच्छी टीम छोड़कर जाना ज्यादा जरूरी है। कप्तान के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि टीम की आने वाले भविष्य की टीम भी तैयार रहें, जिसे आप आगे की जिम्मेदारी सौंपकर जा सकते हैं।

विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com