IND Vs AUS: राजकोट वनडे के लिए टीम के साथ नहीं पहुंचेंगे ऋषभ पंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को सिर पर चोट लग गई थी।
IND Vs AUS: राजकोट वनडे के लिए टीम के साथ नहीं पहुंचेंगे ऋषभ पंत
IND Vs AUS: राजकोट वनडे के लिए टीम के साथ नहीं पहुंचेंगे ऋषभ पंतSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सिर पर चोट लग गई थी। जिसके चलते वह दूसरी पारी में विकेट के पीछे नजर नहीं आए, उनकी जगह बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेट के पीछे कमान संभाली। बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की हेल्त को लेकर बयान जारी किया है। जिसमें यह साफ किया गया है कि, ऋषभ पंत अभी मौजूदा टीम के साथ आने वाले दूसरे मुकाबले के लिए राजकोट नहीं जाएंगे। हालांकि वे निगरानी में रहने के बाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं, उन्हें फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में 24 घंटे के लिए रखा गया है। अगला वनडे 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है।

बीसीसीआई ने दिया बयान

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और वह टीम के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। लेकिन वह बाद में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। पंत को जिस तरह की चोट लगी थी, उसके कन्कशन टेस्ट के बाद खिलाड़ी को 24 घंटे की निगरानी में रखा जाता है, उसके बाद टेस्ट सफल होने पर वह टीम के साथ जुड़ सकता है।

पैट कमिंस की गेंद पर लगी थी चोट

पहले वनडे में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 28 गेंदों में 32 रन बनाए थे। मैच के 44वें ओवर में पैट कमिंस की बाउंसर पर उनके सर पर चोट लगी और वह गेंद पर आउट भी हो गए, पवेलियन लौटते वक्त ऋषभ पंत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनका कन्कशन टेस्ट लिया गया और दूसरी पारी में वह मैदान पर भी नहीं उतरे। उनकी जगह बल्लेबाज केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com