IND Vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में कुछ दर्शकों का CAA पर प्रदर्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर अजीब सा नजारा पेश किया।
IND Vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में कुछ दर्शकों का CAA पर प्रदर्शन
IND Vs AUS: वानखेड़े स्टेडियम में कुछ दर्शकों का CAA पर प्रदर्शनAnkit Dubey - RE

राज एक्सप्रेस। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भी कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर अजीब सा नजारा पेश किया।वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में कुछ दर्शक एनआरसी (NRC), सीएए (CAA) और एनपीआर (NPR) के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में कुछ दर्शकों ने मोदी- मोदी के नारे लगाने भी शुरू कर दिये। यह प्रदर्शन एक खेल के मैदान में देखकर सभी लोग चौंक गए। कुछ लोग इससे बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इन दोनों गुटों के बीच हल्की-फुल्की बहस बाजी भी हुई, सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बीच-बचाव के बाद यह भीड़ शांत हो सकी।

प्रदर्शन का वीडियो ट्विटर पर वायरल

वानखेड़े स्टेडियम में इस तरह के विरोध प्रदर्शन का दृश्य ट्विटर पर एक वीडियो द्वारा वायरल हो रहा है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह 'नो एनपीआर' (NO NPR) नो एनआरसी (NO NRC) लिखे टी-शर्ट में कुछ दर्शक मैदान पर बैठे हुए हैं, जिस पर कुछ लोग उन्हें वहां से उठाकर बाहर ले जा रहे हैं और पीछे से मोदी-मोदी की आवाज भी आप सुन सकते हैं।

कुछ दर्शकों ने इस पर कड़ा विरोध किया

वानखेड़े स्टेडियम इस तरह का दृश्य देखने के बाद कुछ दर्शकों ने इस पर कड़ा विरोध किया, लोगों का कहना था कि इस तरह के प्रदर्शन के लिए यह जगह सही नहीं है, लोगों को सोच समझकर और सही जगह चुनकर विरोध करना चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com