IND Vs BAN : नहीं चला बांग्लादेश का बल्ला , 150 पर हुए ढेर
IND Vs BAN : नहीं चला बांग्लादेश का बल्ला , 150 पर हुए ढेरSocial Media

IND Vs BAN : नहीं चला बांग्लादेश का बल्ला, 150 पर हुए ढेर

भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे, पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपा दिया है।

राज एक्सप्रेस। भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना कहर बरपा दिया है और बांग्लादेश के खिलाड़ियों को 150 रन पर ढेर कर दिया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भारतीय खिलाड़ियों ने शुरुआत में ही झटके दे डाले, बांग्लादेशी पारी लड़खड़ा गई, बांग्लादेश की टीम से केवल मुशफिकुर रहीम ने 43 रन की पारी खेली उनके अलावा मोमिनुल हक जो कि टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं उन्होंने 37 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सभी खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

भारत की गेंदबाजी रही दमदार
भारत की गेंदबाजी रही दमदारSocial Media

भारत की गेंदबाजी रही दमदार

भारत की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश की टीम को जरा भी टिकने नहीं दिया। भारत की ओर से इशांत शर्मा, उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए, भारत की फील्डिंग की बात करें तो भारत ने इस मैच में कई कैच भी छोड़े, लेकिन बांग्लादेशी टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी।

रविचंद्रन अश्विन ने बनाया रिकॉर्ड

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में पहला विकेट लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सरजमीं पर 42 टेस्ट खेलकर 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, यह रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम था। यह रिकॉर्ड बनाकर रविचंद्रन अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी कर ली है।

भारत ने गंवाया रोहित का विकेट

बांग्लादेश की टीम के पवेलियन लौटते ही भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की शुरुआत की, शुरुआत में ही शानदार फॉर्म में चल रहें रोहित शर्मा सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे, फिलहाल मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल ने 37 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बना लिए हैं। अब भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाकर बांग्लादेश को बैकफुट पर लाने की कोशिश होगी।

टेस्ट मैच के बीच सामने आयी एक युवक की स्वच्छता पहल

इंदौर के होलकर क्रिकेट ग्राउंड के बाहर टेस्ट मैच जारी था, इसी बीच एक युवक ने स्वच्छता का संदेश पेश करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी। डस्टबिन और स्वच्छता को लेकर अपना मैसेज लिए यह युवक स्टेडियम के बाहर सभी को स्वच्छता का संदेश देता नजर आ रहा था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह व्यक्ति उज्जैन के पास बड़नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। इस युवक का कहना था, मेरा मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का है, सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए और सड़कों पर कचरा नहीं फेंकना चाहिए, इसी संदेश के साथ इस युवक ने स्टेडियम के बाहर खड़े रहकर यह मुहिम चलाई। युवक का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छता अभियान चलाया है, उसी को देखते हुए मैं इस प्रकार का काम कर रहा हूं।

टेस्ट मैच के बीच सामने आयी एक युवक की स्वच्छता पहल
टेस्ट मैच के बीच सामने आयी एक युवक की स्वच्छता पहलSocial Media

अब देखना यह है कि कल के दिन भारत अपने बल्लेबाजी से बांग्लादेश को कितना थकाता है, बांग्लादेशी टीम किस तरह इस मैच में वापसी कर पाती है, या फिर भारत का दबदबा कायम रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co