विराट के गली क्रिकेट के साथ शुरू हुआ टेस्ट मैच का अभ्यास सत्र

इंदौर: बांग्लादेश का भारत दौरा अब टेस्ट सीरीज की ओर बढ़ चुका है, बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं।
विराट के गली क्रिकेट के साथ शुरू हुआ टेस्ट मैच का अभ्यास सत्र
विराट के गली क्रिकेट के साथ शुरू हुआ टेस्ट मैच का अभ्यास सत्र Syed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश का भारत दौरा अब टेस्ट सीरीज की ओर बढ़ चुका है, बांग्लादेश और भारत के खिलाड़ी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंदौर पहुंच चुके हैं। जहां बांग्लादेशी टीम कल सुबह ही इंदौर पहुंच गई थी। भारत की टीम के खिलाड़ी और कोच देर शाम तक इंदौर पहुंच चुके थे। इंदौर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ। मंगलवार की सुबह से ही प्रैक्टिस सेशन चालू हो चुका है। प्रैक्टिस करने से पहले कप्तान विराट कोहली बिचोली स्थित श्रीजी वैली कैंपस के शूटिंग रेंज में जा पहुंचे यहां उन्होंने शूटिंग करने के दौरान बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेला।

विराट ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

View this post on Instagram

Gully Cricket 😍💖

A post shared by Virat Kohli Fan🔵 (@viratkohli.era) on

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विराट वहां एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, श्रीजी वैली के पांच नंबर ब्लॉक कैंपस में विज्ञापन की शूटिंग की गई थी, शुरुआत में विराट कोहली के डुप्लीकेट ने कुछ शॉट दिए, फिर विराट ने भी कुछ शॉट दिए, जिसके बाद विराट कोहली को देखने वालों की जमकर भीड़ लगी और लोगों ने उनका अभिवादन किया। फैंस के उत्साह को देखकर विराट बहुत खुश दिखे साथ ही उनका शुक्रिया अदा भी किया।

बांग्लादेश टीम का अभ्यास शुरू

बांग्लादेश की टीम ने सुबह 9:00 बजे से ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर अभ्यास शुरू कर दिया था। बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट मैच के लिए जमकर पसीना बहाया। बांग्लादेशी टीम इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इससे पहले इंदौर में एकमात्र मैच 2016 में हुआ था जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 321 रनों से हराया था।

बांग्लादेश टीम का अभ्यास शुरू
बांग्लादेश टीम का अभ्यास शुरूSyed Dabeer - RE

भारतीय टीम ने भी किया अभ्यास

आज दोपहर 2:00 बजे के बाद से भारतीय टीम होलकर मैदान पर अभ्यास कर रही है, साथ ही शाम तक इस अभ्यास के जारी रहने की खबरें सामने आ रही हैं।

आपको बता दें कि यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और भारत इस चैंपियनशिप में फिलहाल टॉप पर चल रहा है। भारत ने अभी तक हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है।

भारत और बांग्लादेश की टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा।

बांग्लादेश टेस्ट टीमः शादमन इस्लाम, इमरुल काएस, मोमीउल हक (कप्तान), सैफ हसन, महमूदुल्लाह, मोसाद्देक हुसैन, मेहदी हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co