IND Vs NZ: कोच शास्त्री का लक्ष्य विश्वकप जीतना, बताई अहम बातें

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का सपना और जुनून दोनों ही फिलहाल, टी-20 विश्व कप को जीतना है। बताई यह अहम बातें...
IND Vs NZ: कोच शास्त्री का लक्ष्य विश्वकप जीतना, बताई अहम बातें
IND Vs NZ: कोच शास्त्री का लक्ष्य विश्वकप जीतना, बताई अहम बातेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का सपना और जुनून दोनों ही टी-20 विश्व कप को जीतना है। उन्होंने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले पीटीआई से इंटरव्यू के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के माहौल, खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों की चोट से मिलती-जुलती कई बातों पर चर्चा की है।

टॉस का कोई फर्क नहीं पड़ता

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि,-

टॉस की बात आप लोग न करें, हम दुनिया के हर देश में हर कंडीशन में किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, यही हमारी टीम का लक्ष्य है, विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

रवि शास्त्री, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

टीम में हर खिलाड़ी की सफलता का जश्न मनाया जाता है

उन्होंने कहा,

यहां मैं जैसा कोई शब्द नहीं है हम हर खिलाड़ी की सफलता का जश्न मनाते हैं भारतीय टीम ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद दो मैच लगातार जीतकर सीरीज पर फतह पाई, इससे भारतीय टीम की मानसिक ताकत साफ झलकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत आप देख सकते हैं, वानखेड़े में बुरी तरह हारने के बाद हमने जिस तरह वापसी की उसकी तारीफ होनी चाहिए। इससे साफ झलकता है कि हम दमदार क्रिकेट खेलते हैं और बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं घबराते।

रवि शास्त्री, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

विकेटकीपिंग के बारे में भी बोले शास्त्री

भारतीय टीम में विकेटकीपिंग के विकल्पों को लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि

केएल राहुल से विकेट कीपिंग कराई जा सकती है विराट कोहली भी इसके समर्थन में हैं, टीम में राहुल जैसे बहुमुखी प्रतिभा वाले खिलाड़ियों का होना बहुत बड़ी बात है।

रवि शास्त्री, कोच, भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय टीम ऑकलैंड पहुंच चुकी है और वहां से कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की है।

शिखर धवन की चोट से परेशान हैं शास्त्री

शिखर धवन की चोट के बाद रवि शास्त्री ने कहा कि यह बड़ा दुःख भरा है क्योंकि वह एक बहुत अनुभवी खिलाड़ी है और मैच विनर भी हैं, इस तरह उनको चोट लगना और टीम से बाहर होना टीम के लिए नुकसान भरा साबित हो सकता है।

केदार जाधव को टीम में जगह मिलने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है जिसे लेकर रवि शास्त्री ने कहा कि, वह वनडे क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं। जो भारतीय टीम न्यूजीलैंड में खेलेगी केदार जाधव उस टीम का अभिन्न हिस्सा हैं।

कुल्चा की जोड़ी पर बोले शास्त्री

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को कुल्चा के नाम से जाना जाता है इस जोड़ी को साथ में खेलते ना देखने के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि, हम उस पर फैसला करेंगे और टीम की जरूरत अनुसार उनका इस्तेमाल करेंगे।

न्यूजीलैंड की पिच को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं, उन्होंने कहा एक टीम के रूप में हम इसके बारे में नहीं सोचते, खेल हालात के अनुसार खेला जाएगा। इतिहास या अतीत पर ज्यादा सोच कर कोई फायदा नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com