IND Vs NZ: हार्दिक पांड्या टेस्ट सीरीज से बाहर, ढूंढना होगा विकल्प

टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं है।
IND Vs NZ: हार्दिक पांड्या टेस्ट सीरीज से बाहर, ढूंढना होगा विकल्प
IND Vs NZ: हार्दिक पांड्या टेस्ट सीरीज से बाहर, ढूंढना होगा विकल्पSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां T20 सीरीज जारी है, T20 सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बुरी खबर मिली है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से फिट नहीं है और इसी कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर रहेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें चोट के कारण इससे पहले इंडिया (ए) टीम से भी बाहर होना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया। अब उनके फिट होने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले बताया था कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस काफी खराब है वह अभी घरेलू क्रिकेट खेलने के लायक भी नहीं हैं।

एनसीए में उपचार जारी

भारतीय तेज गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एनसीए (NCA) में अपना उपचार करवा रहे हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। एनसीए प्रमुख फिजियो आशीष कौशिक के साथ वह लंदन जाकर वहां के डॉक्टर जिन्होंने उनकी सर्जरी की थी, उनसे जांच करवाएंगे।

आपको बता दें हार्दिक पांड्या ने सर्जरी के बाद कहा था कि वह भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और अब भी शायद आईपीएल के बाद ही भारतीय टीम के साथ जुड़ सकेंगे।

टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से खेलेगी। जिसका पहला मुकाबला 21 से 25 फरवरी के बीच होगा और दूसरों का मुकाबला 29 फरवरी से 4 मार्च के बीच खेला जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com