INDVsNZ: भारत ने दिया गणतंत्र दिवस पर तोहफा, सीरीज में 2-0 की बढ़त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गणतंत्र दिवस पर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दिया है।
INDVsNZ: भारत ने दिया गणतंत्र दिवस पर तोहफा, सीरीज में 2-0 की बढ़त
INDVsNZ: भारत ने दिया गणतंत्र दिवस पर तोहफा, सीरीज में 2-0 की बढ़तSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गणतंत्र दिवस पर भारतीय फैंस को जीत का तोहफा दिया है। न्यूजीलैंड टीम को पटखनी देते हुए भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया है। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन उनका फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया न्यूजीलैंड केवल 132 रन ही बना सकी, जवाब में भारतीय टीम के भी जल्दी विकेट गिरे, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने मैच 2.2 ओवर शेष रहते जीत लिया।

केएल राहुल ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय सलामी बल्लेबाज और टीम में विकेट कीपिंग की नई भूमिका निभा रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी की, जल्दी विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने धैर्य रखा और टिके रहे, उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ बेहतरीन साझेदारी कर, भारत को जीत दिलाई। राहुल ने 57 रनों की पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने भी 44 रन बनाए। केएल राहुल ने अपनी इस पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उन्होंने 3 छक्के और एक चौके के साथ न्यूजीलैंड गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।

गेंदबाजी में रहा जडेजा का जलवा

भारतीय गेंदबाजी की बात की जाए तो इसमें रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन भूमिका निभाई, उन्होंने अपने 4 ओवरों में केवल 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए और न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में पवेलियन भेजने में बड़ी भूमिका निभाई। साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भी अपने 4 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया। कसी हुई भारतीय गेंदबाजी की बदौलत ही भारत यह मैच जीत सका है।

आपको बता दें कि पांच टी-20 मैचों की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला था। अगला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा, भारतीय टीम अगले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com