IND Vs NZ: भारतीय टीम पावरहाउस के सामान: क्रेग मैकमिलन

भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरु हो रहा है। दौरे से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने बयान दिया है।
IND Vs NZ: भारतीय टीम पावरहाउस के सामान: क्रेग मैकमिलन
IND Vs NZ: भारतीय टीम पावरहाउस के सामान: क्रेग मैकमिलनSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड दौरा 24 जनवरी से शुरु हो रहा है। दौरे से पहले न्यूजीलैंड के बेहतरीन पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) ने बयान दिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम पावरहाउस की तरह है और अगर न्यूजीलैंड टीम को इस दौरे में पास होना है तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में से दो फॉर्मेटो में जीत दर्ज करनी होगी।

यह एक बड़ी सीरीज

पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) ने यह बात ‘रेडियो स्पोर्ट ब्रेकफास्टके प्रोग्राम के दौरान कही है।

यह एक बड़ी सीरीज है ऑस्ट्रेलिया में जो कुछ भी हुआ उसके बाद यह पूरा दौरा काफी अहम है। भारतीय टीम एक पावरहाउस है। टेस्ट, वनडे और T20 सभी सीरीज बड़ी होगी। न्यूजीलैंड को पास होने के लिए T20, वनडे और टेस्ट मैचों में से दो सीरीज जरूर जीतनी होगी।

क्रेग मैकमिलन, पूर्व ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

भारतीय टीम को इस दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 24 तारीख, शुक्रवार को शुरू हो रही है। क्रेग मैकमिलन (Craig McMillan) के मुताबिक

शुरुआत में पांच T20 मैच होने हैं और मुझे लगता है कि यह सबका पसंदीदा फॉर्मेट नहीं है। इसके बाद अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। जिसको देखते हुए सीरीज बड़ी है। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बाद हमें जीत की राह पर जरूर लौटना होगा।

क्रेग मैकमिलन, पूर्व ऑलराउंडर, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

इस प्रकार है भारत का न्यूजीलैंड दौरा

टी-20 शेड्यूल

  • पहला टी-20: ऑकलैंड- 24 जनवरी

  • दूसरा टी-20: ऑकलैंड- 26 जनवरी

  • तीसरा टी-20: हेमिल्टन- 29 जनवरी

  • चौथा टी-20: वेलिंग्टन - 31 जनवरी

  • पांचवा टी-20: माउंट माउंगानुई- 2 फरवरी

वनडे शेड्यूल

  • पहला वनडे: हेमिल्टन- 5 फरवरी

  • दूसरा वनडे: ऑकलैंड- 8 फरवरी

  • तीसरा वनडे: माउंट माउंगानुई- 11 फरवरी

टेस्ट शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: वेलिंग्टन - 21-25 फरवरी

  • दूसरा टेस्ट: क्राइस्टचर्च- 29 फरवरी से 4 मार्च

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com